ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार? CLP बैठक में CM पर फैसला नहीं, खड़गे लेंगे निर्णय

K C Venugopal ने कहा, "विधायकों की राय लेने की प्रक्रिया आज रात ही पूरी कर ली जाएगी."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब मुख्यमंत्री चुनने की बारी है. राज्य का अगला सीएम कौन होगा-सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार, इस पर रविवार 14 मई को हुई विधायक दल की बैठक में फैसला नहीं हो पाया और अब CLP ने कांग्रेस अध्यक्ष को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक में क्या हुआ?

बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में दो प्रस्ताव लाए गए जिसमें पहला, कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया गया और दूसरा-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए अधिकृत किया गया."

सुरजेवाला ने आगे कहा, "सिद्धारमैया ने AICC अध्यक्ष को CLP के एक नए नेता की नियुक्ति के लिए अधिकृत करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया और 135 कांग्रेस विधायकों ने सर्वसम्मति से उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. डीके शिवकुमार ने भी इसका समर्थन किया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने खड़गे को इस बारे में सूचित किया.

प्रस्तावों और खड़गे ने तब केसी वेणुगोपाल को निर्देश दिया कि 3 वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को प्रत्येक विधायकों की व्यक्तिगत राय लेनी चाहिए और उन्हें आलाकमान तक पहुंचाना चाहिए.
रणदीप सिंह सुरजेवाला, कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी

विधायकों से आज ही ली जाएगी राय

कांग्रेस (संगठन) महासचिव केसी वेणूगोपाल ने कहा, "विधायकों की राय लेने की प्रक्रिया आज रात ही पूरी कर ली जाएगी. यह एक सर्वसम्मत प्रस्ताव है."

'मैंने पार्टी के लिए बहुत त्याग किया'

इससे पहले, रविवार को डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए काफी त्याग किया है और सिद्धारमैया के साथ उनके कोई मतभेद नहीं हैं.

कई बार मैंने पार्टी के लिए बलिदान दिया है. मैंने पार्टी की मदद की और सिद्धारमैया के साथ खड़ा रहा. जब मुझे शुरू में मंत्री नहीं बनाया गया तो क्या मैंने सब्र नहीं किया था? मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है.
डीके शिवकुमार, कर्नाटक पीसीसी चीफ

समर्थकों ने की नारेबाजी

बैठक के दौरान होटल के बाहर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके. शिवकुमार के समर्थकों ने नारेबाजी की.

बता दें कि कर्नाटक की 224 सीट पर 10 मई को मतदान हुआ था, जिसके बाद 13 मई को नतीजे घोषित हुए. इसमें कांग्रेस को 135 सीट मिली और पार्टी राज्य में सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×