कर्नाटक के बीदर में एक मदरसे में घुसकर कुछ लोगों ने पूजा की, इस केस में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 9 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. बता दें कि बीदर जिले में 6 अक्टूबर को दशहरे के दिन जुलूस के दौरान कुछ लोगों का एक ग्रुप जबरन मदरसे मे घुस गया और वहां पूजा करने लगा.
भीड़ का एक वीडियो वायरल होने के बाद, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग कर पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. उनका आरोप है कि पूजा के दौरान भीड़ के एक नारियल तोड़ने से मदरसे का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया.
एडिशनल पुलिस सुप्रिडेंटेंड महेश ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 1460 के दशक में बना ये महमूद गवां मदरसा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अंतर्गत आता है. ये जगह राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की सूची में भी है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया-
बीजेपी सरकार मुस्लिमों को नीचा दिखाने के लिए ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है. ऐतिहासिक महमूद गवां मस्जिद में उग्रवादियों ने गेट का ताला तोड़ा और अपवित्र करने का प्रयास किया. बीजेपी केवल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की गतिविधि को बढ़ावा दे रही है.
इस मामले में पुलिस अभी दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)