कर्नाटक के इतिगत्ति गांव के पास शुक्रवार सुबह एक मिनीबस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत के चलते कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. मिनीबस में 17 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं दावानगेरे से गोवा तक एक पारिवारिक समारोह के लिए जा रही थीं.
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
हादसे में दस महिला यात्रियों और मिनीबस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि 6 घायलों को इलाज के लिए कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (किम्स) में भेज दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और बताया जा रहा है इनमें से कुछ की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि माना जा रहा है कि धुंध की वजह से ये टक्कर हुई है.
(इनपुट- आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)