ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka: हिजाब बैन,कुरान पर बयान से विवादों में रहे शित्रा मंक्षी की करारी हार

कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी सरकार में शिक्षा मंक्षी रहे बीसी नागेश को 17,652 वोटों से हरा दिया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वो दौर शुरू हो चुका है जब उसे मंथन करना जरूरी हो गया है. ये चुनाव पार्टी को सबक और सबब दोनों देकर गया है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी सरकार में शिक्षा मंक्षी रहे बीसी नागेश को 17,652 वोटों से हरा दिया. बीसी नागेश कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर चर्चा में आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में हिजाब विवाद से आए चर्चा में

नागेश बीजेपी की बसवराज बोम्मई की सरकार में विवादों में रहे थे. उन्होंने कर्नाटक बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों के हिजाब पहनकर आने पर रोक लगा दी थी. कुछ मुस्लिम लड़कियों ने सरकार से पत्र लिखकर अनुमति भी मांगी थी, लेकिन उनको हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था.स्कूल में शिक्षक के एक बच्चे को 'कसाब' कहने पर भी उन्होंने कहा था कि यह इतनी बड़ी बात नहीं है.

बीसी नागेश का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है, हिजाब मामले पर अडे़ रहने के बाद नागेश ने कुरान और बाइबिल जैसी धार्मिक किताबों को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. अपने बयान में बीसी नागेश ने कहा - बाइबिल और कुरान जैसे मज़हबी किताबों की भगवद गीता से तुलना नहीं की जा सकती है.

2021 में, नागेश को बसवराज बोम्मई के मंत्रालय में शामिल किया गया और उन्हें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बनाया गया

बता दें, चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 135 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ा दल बना है और अभी वो एक सीट पर आगे हैं. जबकि बीजेपी को 65 सीटों पर जीत मिली है और जेडीएस 19, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष एक-एक और निर्दलीय को दो सीट पर जीत मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें