पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर चेक कर सुर्खियों में आए कर्नाटक के आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन को कर्नाटक सरकार ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. मोहसिन ने हाल ही में तबलीगी जमात पर एक ट्वीट किया था, जिसपर राज्य सरकार ने ये कार्रवाई की है.
अपने पोस्ट में, मोहसिन ने तबलीगी जमात के उन सदस्यों की तारीफ की थी, जो प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. अब डिलीट हो चुके इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था,
“300 से ज्यादा तब्लीगी हीरो केवल नई दिल्ली में देश की सेवा के लिए अपने प्लाज्मा का डोनेट कर रहे हैं. इसके बारे में क्या? गोदी मीडिया? वो आपको इन हीरो द्वारा किए गए अच्छे कामों को नहीं दिखाएंगे.” मोहसिन ने 27 अप्रैल को ये ट्वीट किया था.
कर्नाटक सरकार ने 30 अप्रैल को मोहसिन को कारण बताओ नोटिस भेजा है और पांच दिनों के अंदर जवाब मांगा है. सरकार ने कहा कि जवाब नहीं आने पर ऑल इंडिया सर्विस कानून (1986) के तहत उनपर कार्रवाई की जाएगी.
जल्द देंगे जवाब
IAS मोहम्मद मोहसिन ने कहा है कि वो नोटिस का जल्द जवाब देंगे. मोहसिन ने कहा कि वो कानून के मुताबिक नोटिस का जवाब देंगे.
मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें शामिल हुए कई लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. देशभर में लगभग 1,500 केस इस कार्यक्रम से जुड़े थे. इसके बाद से ही लगातार इस घटना पर सियासत हो रही है. हाल ही में, दिल्ली में ठीक हो चुके 10 जमात मेंबर्स ने दूसरे मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया था.
लोकसभा चुनाव के दौरान चेक किया था पीएम का हेलीकॉप्टर
अभी बैकवर्ड क्लासेस वेलफेयर डिपार्टमेंट में पोस्टेड मोहसिन ने लोकसभा चुनावों के दौरान, ओडिशा में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली थी. मोहसिन उस दौरान ओडिशा में जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त थे, और पीएम चुनाव प्रचार के लिए आए थे. इस घटना के बाद, चुनाव आयोग ने मोहिसन को चुनाव ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)