हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka HC ने कहा सक्षम महिलाएं तलाक के बाद भारी-भरकम मुआवजे की न करें उम्मीद

हाई कोर्ट बेंच ने कहा कि शादी से पहले काम करने वाली महिला के लिए शादी के बाद घर बैठने के लिए पर्याप्त आधार नहीं हैं.

Published
भारत
1 min read
Karnataka HC ने कहा सक्षम महिलाएं तलाक के बाद भारी-भरकम मुआवजे की न करें उम्मीद
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) ने एक महत्‍वपूर्ण फैसले में कहा कि जब एक विवाहित महिला काम करने में सक्षम है, तो वह अपने पति से भारी-भरकम मुआवजे की उम्मीद नहीं कर सकती है.

न्यायमूर्ति राजेंद्र बदामीकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने बुधवार को एक तलाकशुदा महिला द्वारा प्रस्तुत आपराधिक समीक्षा याचिका पर विचार करते हुए यह फैसला दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'काम करने की क्षमता होने के बावजूद पति से मुआवजे की मांग नहीं कर सकती है महिला'

पीठ ने कहा कि शादी से पहले काम करने वाली महिला के लिए शादी के बाद घर बैठने के लिए पर्याप्त आधार नहीं हैं.

पीठ ने कहा, "काम करने की क्षमता होने के बावजूद वह बेकार नहीं रह सकती और पति से मुआवजे की मांग नहीं कर सकती. वह केवल आजीविका के लिए गुजारा भत्ता मांग सकती है."

महिला याचिकाकर्ता ने पति के साथ रहने में असमर्थ होने पर मांगी थी तलाक

याचिकाकर्ता का पूर्व पति एक प्रोविजन स्टोर चलाता है और अपनी मां और अविवाहित बहन की देखभाल कर रहा है.

पति के साथ रहने में असमर्थ होने पर महिला ने तलाक की मांग की थी.

अदालत ने सत्र अदालत के फैसले को रखा बरकरार

अदालत ने सत्र अदालत के फैसले को भी बरकरार रखा, जिसमें मासिक गुजारा भत्ता राशि 10,000 रुपये से घटाकर 5,000 रुपये और मुआवजा तीन लाख रुपये से घटाकर दो लाख रुपये कर दिया गया.

महिला ने तीन लाख रुपये मुआवजा और 10,000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता की मांग की थी.

महिला याचिकाकर्ता ने तीन लाख रुपये मुआवजा और 10,000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता की मांग की थी. वहीं सत्र अदालत ने दो लाख रुपये मुआवजा और 5,000 रुपये गुजारा भत्ता फैसला सुनाया था.

इसके बाद याचिकाकर्ता ने आदेश पर सवाल उठाते हुए उच्च न्यायालय के समक्ष अपील दायर की थी. उसने दावा किया कि उसे दिया गया मुआवजा कम है और वह अपना जीवन नहीं जी सकेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×