ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक HC के फैसले पर छात्राएं- 'हमारी उम्मीदें टूटी, हिजाब का कोई विकल्प नहीं'

छात्रा हिबा ने क्विंट से बातचीत में कहा कि, यदि कोई सही फैसला नहीं हुआ तो मुझे कॉलेज छोड़ना पड़ेगा.

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka Highcourt) ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखा है. इस फैसले से कई मुस्लिम छात्राएं कक्षा छोड़ने पर मजबूर हो सकती हैं.

अदालत द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के बाद मुस्लिम छात्राओं ने द क्विंट से बातचीत की और ज्यादातर ने कहा कि उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ेगा.

0
उडुपी के डॉ जी शंकर गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज फॉर विमेन की अफरा अजमल असदी ने द क्विंट को बताया, "अगर मुझे हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है तो मुझे टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लेना होगा और कॉलेज छोड़ना होगा."

इससे पहले कर्नाटक के एक मुस्लिम छात्र संगठन- कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया ने अनुमान लगाया था कि कर्नाटक के 79 शैक्षणिक संस्थानों में कुल 4,291 छात्र कक्षाओं और परीक्षाओं में नहीं बैठ पाए.

दरअसल इस संगठन ने हाईकोर्ट के एक अंतरिम आदेश पारित करने के बाद किए गए एक सर्वेक्षण के आधार पर ये अनुमान जारी किया है, जिसमें प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) और अंडर ग्रेजुएट कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के फैसले को बरकरार रखा गया था. जहां कॉलेज डेवलपमेंट कमेटी (सीडीसी) ने ड्रेस कोड लागू किया हुआ था.

एक अन्य मुस्लिम संगठन- उडुपी मुस्लिम ओक्कुट्टा ने कहा था कि अकेले उडुपी जिले में कम से कम 230 मुस्लिम छात्राओं ने आंतरिक परीक्षाओं में भाग नहीं लिया है.

हालांकि कर्नाटक सरकार ने अनुमान लगाया और बताया कि लगभग 400 छात्राओं की कक्षाएं छूट गई होगी

उडुपी में मंगलवार, 15 मार्च को शैक्षणिक संस्थान बंद रहे क्योंकि जिला प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द होंगी पीयू, अंडरग्रेजुएट परीक्षाएं?

पीयू और अंडर ग्रेजुएट की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. छात्रों ने कहा कि वे चाहते हैं कि एपेलेट कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, हस्तक्षेप करें और हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाए.

हिबा ने कहा, "मेरे कॉलेज में सभी इंटरन परीक्षाएं छूट चूकी हैं या तो सुप्रीम कोर्ट को हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगानी चाहिए या फिर थ्योरी परीक्षाओं को स्थगित कर देना चाहिए."

हिबा ने कहा, "हमें कॉलेज वापस जाने के लिए अगले एक सप्ताह के अंदर कोर्ट द्वारा कोई अनुकूल आदेश चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो मुझे कॉलेज छोड़ना पड़ेगा."

इस बीच कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश को बिना किसी रुकावट के लागू करेगी.

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा, "हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया है. मैं छात्रों से आदेश का पालन करने का अनुरोध करता हूं. मैं सभी से शांति और व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"हिजाब के बिना परीक्षा में शामिल होना कोई विकल्प नहीं है"

हाईकोर्ट के आदेश पर मुस्लिम छात्राओं ने कहा कि बिना हिजाब के परीक्षा में शामिल होना उनके लिए 'विकल्प नहीं' है.

एमजीएम कॉलेज, उडुपी की पीयू की छात्रा आइफा अरजा ने कहा, "मैंने अपनी प्रेक्टिकल परीक्षा छोड़ दी है. अब मुझे फाइन परीक्षा भी छोड़नी पड़ेगी. मेरे लिए हिजाब के बिना कक्षाओं या परीक्षाओं में बैठना संभव नहीं है."

हिबा ने कहा कि हाईकोर्ट ने "न्याय" नहीं किया है. अदालत ने उन मुस्लिम छात्रों की दुर्दशा पर विचार नहीं किया जो हिजाब के बिना नहीं पढ़ सकती.

आइफा अरजा ने कहा, "अब हमें परीक्षा और हिजाब के बीच चयन करने के लिए कहा जा रहा है. हम यह चुनाव नहीं कर सकते."

उडुपी की एक अन्य छात्रा आयशा अयाथ ने कहा, "पहले, कुछ कॉलेज इस मामले में नरम थे क्योंकि वे अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे थे. अब, ये कॉलेज भी मुस्लिम छात्रों को हिजाब नहीं पहनने से रोक सकते हैं. इससे अधिक संख्या में छात्र प्रभावित होंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"हमें हिजाब चाहिए, हम लड़ेंगे"- याचिकाकर्ता

इस बीच, उडुपी के गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर गर्ल्स की उन चार छात्राओं ने जिन्होंने कॉलेज में हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था उनका कहना हैं कि वे आगे और कानूनी सहारा लेंगी.

बता दें कि, दिसंबर 2021 में कॉलेज की छह छात्राओं ने कॉलेज से कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए कहा था जबकि कॉलेज ने इनकार कर दिया था. इसके बाद छात्राओं ने राज्य के हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस बीच, कई हिंदू छात्रों ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

एक छात्रा आलिया असदी ने कहा, "हमारे धर्म में हिजाब महत्वपूर्ण है. हमें हाईकोर्ट पर बहुत भरोसा था. लेकिन हमें निराश किया गया."

उधर हाजरा शिफा ने कहा कि "वे हमें पढ़ने क्यों नहीं दे रहे हैं? वे हमें अनपढ़ बना रहे हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×