ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवा स्कार्फ में भीड़- जय श्री राम के नारे, लेकिन डटी रही हिजाब पहनी अकेली छात्रा

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज तीन दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक (Karnataka) के मांड्या में एक प्री-युनिवर्सिटी कॉलेज की हिजाब पहनी छात्रा को जब भगवा स्कार्फ पहने हुए छात्रों के ग्रुप ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए घेरने की कोशिश की तो उसने सामने खड़े होकर सामना करने का फैसला किया. भगवा स्कार्फ पहने छात्रों के ग्रुप के सामने मुस्लिम छात्रा के मुकाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में हिजाब पहनी छात्रा अपनी स्कूटी पार्क करती है और कॉलेज की बिल्डिंग की ओर जाने लगती है. इसी वक्त उसे भगवा स्कार्फ पहने छात्रों का ग्रुप ‘जय श्री राम’ चिल्लाते हुए उसकी ओर बढ़ते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौर करने वाली बात ये है कि वह छात्रा बड़े समूह से डरती नहीं है और उनके जवाब में वो भी ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाती है और चलती रहती है, उसके पीछे लड़कों का ग्रुप चलता दिखाई देता है.

छात्रा रुकती है और वहां पर मौजूद एक व्यक्ति से कहती है कि अगर मैंने बुर्का पहन रखा है तो क्या दिक्कत है?

कई शहरों में हो रहा है हिजाब का विरोध

कर्नाटक के कई शहरों में हिजाब के विरोध में भगवा स्कार्फ पहनकर प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं. राज्य के हरिहर और दवेनगेरे शहर में इस घटना ने हिंसा और सांप्रदायिकता का मोड़ ले लिया है. प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव किए जाने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.

कर्नाटक सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज तीन दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच लड़कियों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए छात्रों और अन्य लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

बता दें कि हिजाब का विरोध पिछले महीने उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ था, जब छह छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनकर क्लास लेने से मना किया जा रहा है. इसके बाद हिजाब विवाद उडुपी और उसके बाहर के कॉलेजों में फैल गया और हिजाब का विरोध होने लगा. कई छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनकर हिजाब का विरोध करने की कोशिश की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×