ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक:11 MLA दे रहे इस्तीफा,3 और गए तो गिरेगी JDS-कांग्रेस सरकार

कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर बड़ा संकट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में इस वक्त सियासी तूफान आ चुका है. कांग्रेस के आठ और जेडीएस के तीन विधायक इस्तीफा देने पहुंचे हैं. लेकिन इस वक्त स्पीकर सदन में मौजूद नहीं हैं. खबर ये भी है कि इस्तीफा देने पहुंचे विधायकों के फोन बंद जा रहे हैं.

इस बीच उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और मंत्री डी के शिवकुमार ने बेंगलुरू के कांग्रेस विधायकों और पार्षदों की आपात बैठक बुलाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायकों के इस्तीफा देने से कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं. 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के फिलहाल 119 सदस्य हैं. इनमें कांग्रेस के 70 और जेडीएस के 37 विधायक शामिल हैं. बता दें बीजेपी के पास 105 सीटें हैं.

अगर 15 विधायक का इस्तीफा हो जाए, तो सदस्य संख्या सिर्फ 209 रह जाएगी. ऐसे में बीजेपी के पास बहुमत चला जाएगा.

अब 224 में से इन 11 सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद सदन की कुल संख्या 213 रह जाएगी. मतलब सरकार के पास बहुमत के नाम पर केवल तीन अतिरिक्त विधायक रह जाएंगे.

खबर को नए इनपुट के साथ अपडेट किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×