ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमारस्वामी को याद आए प्रशांत किशोर,पार्टी में जान फूंकने की कोशिश

2019 के लोकसभा चुनाव में कर्णाटक की 28 संसदीय सीटों में से उसे सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेडीएस JD(S) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पार्टी को फिर से संगठित करने के लिए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बातचीत की है. अब प्रशांत किशोर दिल्ली के बाद कर्नाटक में कुमारस्वामी के लिए रणनीति बनाते दिख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमारस्वामी ने मीडिया को बताया,

“मैंने उनसे (प्रशांत किशोर से) बात की है. कर्नाटक में भविष्य में राजनीतिक रूप से कैसे संगठित होना है इसको लेकर पहले दौर की बातचीत हुई है बाकी की बात मैं आपको बाद में बताऊंगा.”

जेडीएस के एक सूत्रों ने हाल में खुलासा किया था कि पार्टी नेतृत्व ने हाल में एक के बाद एक मिली हार को देखते हुए, प्रशांत किशोर के साथ पार्टी में फिर से नई जान फूंकने की योजना को लेकर बातचीत करने की तैयारी की है.

0

2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी

कर्नाटक में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में 225 में से महज 37 सीटें हासिल करने वाली जेडीएस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी जिसके मुख्यमंत्री कुमारस्वामी थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 संसदीय सीटों में से जेडीएस को सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी.

पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को भी संसदीय चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. प्रदेश में दिसंबर 2019 में विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी.

प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के लिए भी रणनीति बनाई थी.

2017 के विधानसभा चुनावों में I-PAC ने कांग्रेस के लिए यूपी और पंजाब में चुनावी रणनीति तैयार की थी, लेकिन सिर्फ पंजाब में ही कांग्रेस को कामयाबी मिल पाई. कंपनी ने 2019 के चुनावों के लिए आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी के लिए चुनावी रणनीति तैयार की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×