कर्नाटक सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सीटी रवि ने सीएए को लेकर बेहद विस्फोटक बयान दिया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगर बहुसंख्यक अपना धैर्य खो दें तो गोधरा जैसा दंगा दोबारा हो सकता है.
बीजेपी नेता एक वीडियो में पत्रकारों के सामने यह कहते दिख रहे हैं
यही वह खास मानसिकता होती है जो गोधरा में ट्रेन जला देती है. इस मानसिकता के लोग कारसेवकों को जिंदा जला देते हैं. चूंकि यहां बहुसंख्यक लोग धीरज वाले हैं इसलिए यहां-वहां हर जगह वे आग लगाते घूम रहे हैं. मैं तुम्हें थोड़ा पीछे देखने की सलाह दूंगा कि देखो जब बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को धैर्य चूकता है तो क्या होता है.
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक यूटी कादिर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि अगर प्रतिक्रिया होगी तो क्या होगा. वह देख चुके हैं कि जब गोधरा में ट्रेन में आग लगाने के बाद जब लोग उठ खड़े हुए थे तो क्या हुआ था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मेंगलुरू में बुधवार को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान कादिर ने कहा था कि अगर चीफ मिनिस्टर येदियुरप्पा ने कर्नाटक में सीएए लागू करने की कोशिश की तो राज्य आग की लपटों में घिर जाएगा.
कादिर ने कहा
मैंने सोशल मीडिया में पढ़ा कि उन लोगों ने कर्नाटक में सिटिजनशिप एक्ट लागू करने के निर्देश दिए हैं. मैं सीएम को चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने इसे लागू किया तो मैं कसम खाता हूं, कर्नाटक आग की लपटों से घिर जाएगा.
इस बीच, कर्नाटक में सीएए के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार को मेंगलुरू में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. पुलिस को इसे काबू करने के लिए गोली चलानी पड़ी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)