ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री के बिगड़े बोल-बहुसंख्यक धैर्य खोता है तो गोधरा होता है 

कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि सीएए के खिलाफ आंदोलन करने वाले यहां-वहां आग लगाते घूम रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सीटी रवि ने सीएए को लेकर बेहद विस्फोटक बयान दिया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगर बहुसंख्यक अपना धैर्य खो दें तो गोधरा जैसा दंगा दोबारा हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता एक वीडियो में पत्रकारों के सामने यह कहते दिख रहे हैं

यही वह खास मानसिकता होती है जो गोधरा में ट्रेन जला देती है. इस मानसिकता के लोग कारसेवकों को जिंदा जला देते हैं. चूंकि यहां बहुसंख्यक लोग धीरज वाले हैं इसलिए यहां-वहां हर जगह वे आग लगाते घूम रहे हैं. मैं तुम्हें थोड़ा पीछे देखने की सलाह दूंगा कि देखो जब बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को धैर्य चूकता है तो क्या होता है.  
0

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक यूटी कादिर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि अगर प्रतिक्रिया होगी तो क्या होगा. वह देख चुके हैं कि जब गोधरा में ट्रेन में आग लगाने के बाद जब लोग उठ खड़े हुए थे तो क्या हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मेंगलुरू में बुधवार को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान कादिर ने कहा था कि अगर चीफ मिनिस्टर येदियुरप्पा ने कर्नाटक में सीएए लागू करने की कोशिश की तो राज्य आग की लपटों में घिर जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कादिर ने कहा

मैंने सोशल मीडिया में पढ़ा कि उन लोगों ने कर्नाटक में सिटिजनशिप एक्ट लागू करने के निर्देश दिए हैं. मैं सीएम को चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने इसे लागू किया तो मैं कसम खाता हूं, कर्नाटक आग की लपटों से घिर जाएगा. 

इस बीच, कर्नाटक में सीएए के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार को मेंगलुरू में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. पुलिस को इसे काबू करने के लिए गोली चलानी पड़ी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×