ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: हिजाब के विरोध में भगवा स्कार्फ मार्च, बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार

"शिक्षित होने के लिए हिजाब जरूरी है तो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य क्यों नहीं करते?”- BJP

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक (Karnataka) में कॉलेज कैंपस के अंदर हिजाब (hijab row) पहनने को लेकर शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ कई कॉलेजों ने कैंपस के अंदर मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, वहीं विवाद के बीच, कई हिंदू स्टूडेंट्स ने कॉलेज में भगवा स्कार्फ पहनकर विरोध किया, और मांग की कि अगर हिजाब पहनने वाली लड़कियों को क्लास में आने की अनुमति दी जाती है तो उन्हें भी ऐसा करने की अनुमति दी जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजा मामला कुंडापुरा के एक प्राइवेट कॉलेज का है जहां छात्राओं ने हिजाब पहनने का विरोध करने के लिए भगवा स्कार्फ पहनकर मार्च किया और जय श्री राम के नारे लगाए.

इसी कॉलेज में लड़कों के द्वारा 'भगवा स्कार्फ' के रूप में हिजाब का विरोध पहले देखने को मिला था, जहां साथ में 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए गए थे. लड़कों के इस तरह के विरोध के बाद ही कॉलेज प्रशासन ने मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दी थी.

कांग्रेस का राज्य सरकार से सवाल, बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा कि हिजाब पहनने वाली लड़कियों के कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगाना "मौलिक अधिकारों का उल्लंघन" है.

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि “संघ परिवार का मुख्य एजेंडा हिजाब के नाम पर मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना है. पीएम नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में बोलते हैं. क्या उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है?”

कलबुर्गी में, कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने हिजाब पहनने के अधिकार का समर्थन करने के लिए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि जैसे वो विधानसभा में हिजाब पहनती हैं, उसी तरह स्टूडेंट्स इसे क्लास में भी पहन सकते हैं.

इससे पहले सरस्वती पूजा के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि

“छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के बीच में लाकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं, वो भेदभाव नहीं करतीं.”

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट किया है कि “शिक्षा का सांप्रदायिकरण कर कांग्रेस के को-ऑनर राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारत के भविष्य के लिए खतरनाक हैं. अगर शिक्षित होने के लिए हिजाब बहुत जरूरी है, तो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य क्यों नहीं करते?”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य सरकार का स्टैंड

कर्नाटक में हिजाब विवाद पहली बार 28 दिसंबर को तब शुरू हुआ जब उडुपी में प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज ने हिजाब पहनकर कैंपस में आने के बाद छह मुस्लिम लड़कियों को क्लास के अंदर जाने पर रोक लगा दी.

बढ़ते विवाद के बीच राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कॉलेज के अधिकारियों को आदेश दिया है कि स्टूडेंट्स को यूनिफार्म के अलावा किसी भी पोशाक में क्लास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, चाहे वह हिजाब हो या भगवा स्कार्फ.

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 2013 और 2018 में कर्नाटक शिक्षा अधिनियम के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार, शैक्षणिक संस्थानों की स्कूल विकास और निगरानी समितियों (एसडीएमसी) ने छात्रों के लिए यूनिफार्म निर्धारित करने का अधिकार सुरक्षित रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×