कर्नाटक(Karnataka) के मांड्या जिले के एक स्कूल में गुरूवार को राइट विंग(Right wing) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने क्रिसमस समारोह को बाधित कर दिया. जारी किए एक वीडियो में कार्यकर्ता जबरदस्ती घुसने और अधिकारियों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.
निर्मला इंग्लिश हाई स्कूल और कॉलेज की प्रधानाध्यापिका के अनुसार, जब छात्रों ने क्रिसमस समारोह का आयोजन किया था, तब दक्षिणपंथी समूहों के सदस्यों ने जबरन स्कूल में प्रवेश किया.
प्रधानाध्यापिका कनिका फ्रांसिस मैरी ने एनडीटीवी को बताया "हम हर साल क्रिसमस समारोह आयोजित करते रहे हैं. लेकिन कोविड प्रेरित प्रतिबंधों के कारण, हमने इसे बंद करने का फैसला किया. छात्रों के आग्रह पर, हमने एक छोटा उत्सव आयोजित किया. छात्रों ने स्वेच्छा से पैसे जमा किए थे और केक का ऑर्डर दिया था. जिस पर माता-पिता ने भी आपत्ति जताई है."
छात्रों में से एक के माता-पिता ने दक्षिणपंथी समूहों को सूचित किया था कि स्कूल "ईसाई धर्म का प्रचार" कर रहा है और क्रिसमस मना रहा है, लेकिन हिंदू त्योहार नहीं.
हंगामे वाले वीडियो में पुरुषों को स्कूल के अधिकारियों से सवाल करते हुए दिखाया गया है कि हिंदू त्योहार क्यों नहीं मनाए जा रहे हैं.
स्कूल प्रशासन ने कराई शिकायत दर्ज
स्कूल के अधिकारियों को धमकाने वाले पुरुषों में से एक वीडियो में कहता है, "हम यह निर्णय आप पर छोड़ रहे हैं, अगर हम इसे अपने हाथों में लेते हैं, तो स्थिति अलग होगी." जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आज शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)