कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) इस हफ्ते अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एसएसएलसी सप्लीमेंट्री की परीक्षा का रिजल्ट 2018 की घोषणा कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर चेक करे सकते हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- KSEEB की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं
- ‘Karnataka SSLC supplementary results’ पर क्लिक करें
- अपनी जरूरी जानकारी भरें, submit बटन प्रेस करें
कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा पिछले महीने 21 जून से 28 जून के बीच हुई थी, ये परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए थी जो बोर्ड में किसी भी सब्जेक्ट को पास नहीं कर पाए थे. उस सब्जेक्ट को पास करने का ये उन स्टूडेंट्स के लिए दूसरा प्रयास था.
हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट आने की तारीख को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. पिछले साल कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 14 जुलाई 2017 को घोषित हुए थे. सभी छात्र/छात्राएं जिन्होंने परिक्षाएं दी हैं उन्हें ये हिदायत दी गई है कि वो कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे बोर्ड जल्द रिजल्ट घोषित कर सकता है.
आपको बता दें कि कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड में इस साल कुल 8,03,188 बच्चों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. जिनमें से 5,77,733 छात्र/छात्राएं पास हुए थे. करीब 1 लाख स्टूडेंट्स ने इस साल कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री की परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें: UPSC Prelims Result 2018: इस दिन आएंगे नतीजे, ऐसे करें चेक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)