ADVERTISEMENTREMOVE AD

IT कंपनियों में छंटनी पर नकेल कसने की तैयारी में कर्नाटक सरकार

आईटी कंपनियों से निकाले गए लोगों की मदद करेगी कर्नाटक सरकार

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक सरकार एक ऐसा कानूनी नियम बनाने का प्रयास कर रही है जिससे सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी की समस्या से निपटा जा सके. राज्य के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे ने आज यह बात कही. खड़गे ने कहा कि आईटी उद्योग में कर्मचारियों की छंटनी हमेशा समस्या रही है. ऑटोमेशन और आधुनिक प्रौद्योगिकियों की वजह से ऐसी चीजें होती हैं.

पर जहां तक मेरी बात है मैं चाहता हूं कि इन कर्मचारियों को रोजगार के अधिक योग्य बनाया जा सके और उद्यमिता के पारिस्थितिकी तंत्र का सृजन किया जा सके. ऐसी व्यवस्था बन सके जिसमें ऐसे कर्मचारी अपने अनुभव का इस्तेमाल कर कुछ नया करें.
प्रियंक खड़गे, आईटी मंत्री, कर्नाटक

हालांकि, खड़गे ने कहा कि यदि प्रभावित या नौकरी से हटाए गए कर्मचारी सरकार से संपर्क करते हैं तो उनके मामले को देखा जाएगा, जैसा कि तमिलनाडु ने किया है. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि शीर्ष आईटी कंपनियां विप्रो, कॉग्निजेंट और इन्फोसिस सैकड़ों आईटी कर्मचारियों को ‘पिंक स्लिप' थमाने यानी नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही हैं. इन्फोसिस ने संकेत दिया है कि वह अपने मध्यम और वरिष्ठ स्तर के सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से हटा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×