ADVERTISEMENTREMOVE AD

करोल बाग अग्निकांड: होटल का मालिक गिरफ्तार, 17 की हुई थी मौत

पुलिस अर्पित होटल का मालिक गिरफ्तार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस के मालिक को क्राइम ब्रांच ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. 12 फरवरी को होटल अर्पित पैलेस में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. इस अग्निकांड के बाद से होटल का मालिक फरार बताया जा रहा था. दिल्ली पुलिस ने होटल जनरल मैनेजर और मैनेजर को अग्निकांड वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, होटल का मालिक राकेश गोयल इंडिगो की फ्लाइट से रविवार को भारत लौट रहा था. इसकी जानकारी कस्टम अधिकारियों को दे दी गई. कस्टम अधिकारियों ने राकेश को पकड़कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया.

क्या है होटल मालिक पर आरोप

होटल मालिक राकेश गोयल पर आरोप है कि होटल में आग लगने की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को देर से जानकारी दी. फायर कर्मियों के मुताबिक, अगर सही समय पर इसकी सूचना मिलती, तो समय रहते आग पर काबू किया जा सकता था. उनका ये भी कहना है कि होटल में आग बुझाने का कोई साधन नहीं था.

बता दें, दिल्ली में करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई थी. इस हादसे में 17 मेहमानों की जान चली गई थी. इनमें वो दो लोग भी शामिल हैं जिन्होंने जान बचाने की कोशिश में इमारत से छलांग लगा दी थी. फायर ब्रिगेड ने होटल के कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने नियम उल्लंघन को लेकर इलाके के 30 से ज्यादा अग्नि सुरक्षा लाइसेंस रद्द कर दिए.

दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 और 308 के तहत होटल जनरल मैनेजर और मैनेजर को गैर इरादत हत्या के आरोप में तुरंत गिरफ्तार कर लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×