शनिवार 9 नवंबर के दिन गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर खुलने जा रहा है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं का भारत से पाकिस्तान जाकर श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने का सपना भी साकार हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
करतारपुर गलियारा: पाकिस्तान से वापस लौटे सिद्धू, सनी देओल
करतारपुर गलियारा के उद्घाटन के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और सनी देओल समेत कई नेता वापस पाकिस्तान लौट आए हैं.
करतारपुर कॉरिडोर से लौटे मनमोहन सिंह बोले, अच्छी शुरुआत है
करतारपुर कॉरिडोर से लौटने के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा है कि ये अच्छी शुरुआत है. सिंह ने कहा, "ये भारत-पाकिस्तान रिश्तों को सामान्य करने के लिए अच्छी शुरुआत है."
करतारपुर गलियारे से लौटे अमरिंदर सिंह बोले, अच्छा अनुभव रहा
करतारपुर गलियारे से लौटकर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने उसे अच्छा अनुभव बताया है. सिंह ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि गलियारा दोनों देशों के बीच शांति का गलियारा बनेगा."
प्रधानमंत्री मोदी लोगों को कर रहे हैं संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘जैसी अनुभूति आप लोगों कार सेवा के वक्त होती है, वैसी ही मुझे अभी हो रही है. मैं सारे सिख भाइयों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं.’ पीएम ने आगे कहा, ‘मैं पंजाब सरकार का, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक और इस कॉरिडोर को तय समय में बनाने वाले कारीगरों का धन्यवाद देता हूं.’
मैं इमरान खान का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारत की भावनाओं को समझा. मैं पाकिस्तान के मजदूरों का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इसे बनाने में मदद की.पीएम मोदी
गुरूनानक देव के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि, ‘उन्होंने हमें सीख दी है कि अगर हम अपने मूल्यों पर रहकर काम करते हैं तो समृद्धि स्थायी रहती है.करतारपुर की जमीन पर हल चलाकर उन्होंने कीरत का उदाहरण दिया, यहीं उन्होंने नाम जपो की विधि बताई, यहीं अपनी फसलों को मिल-बांटकर खाने की सीख दी. हम इस पवित्र भूमि के लिए जो भी कर पाएंगे वो कम ही होगा.’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में गुरू नानक देव के नाम पर चलने वाली ट्रेन, गुजरात में बने अस्पतॉल और डाक टिकटों का भी जिक्र किया.
पीएम ने किया आर्टिकल 370 हटने का जिक्र
आर्टिकल 370 के हटने से सिख परिवारों को जम्मू और लद्दाख में भी बराबरी के अधिकार मिल पाएंगे. नागरिकता संशोधन कानून के जरिए भी सिख समुदाय के लोगों को आसानी से नागरिकता मिल सकेगी.पीएम मोदी