केंद्र सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को फिर से खोलने का फैसला किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इस फैसले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है,
सरकार ने कल 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को फायदा होगा। यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है
पंजाब बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश प्रभारी और पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ सोमवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मुलाकात के दौरान गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व, 19 नवंबर को लेकर फिर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का आग्रह किया था.
गुरू नानक देव की जयंती, 19 नवंबर को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है और सिख समुदाय के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलना एक बड़ा भावनात्मक मुद्दा है इसलिए बीजेपी नेताओं का यह प्रतिनिधिमंडल रविवार से राजधानी दिल्ली में है और लगातार बड़े नेताओं से मुलाकात कर इस कॉरिडोर को खोलने का आग्रह कर रहा है.
पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोलने की मांग की थी.
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार ने भारत से करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने और 17 से 26 नवंबर तक गुरु नानक देव की जयंती समारोह के अवसर पर तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति देने की अपील की थी.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था, "आने वाली गुरु नानक की जयंती पर 17-26 नवंबर तक होने वाले समारोह में, हम भारत और दुनिया भर के भक्तों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)