ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI छापेमारी पर कार्ति चिदंबरम बोले-गिनती भूल गया, कितनी बार रेड पड़ चुकी है

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम और उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कार्ति चिदंबरम ने अपने घर और दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब उन्हें ये याद भी नहीं है कि कितनी रेड पड़ चुकी है. उन्होंने ट्टिटर पर लिखा-लगता है एक रिकॉर्ड बनाना पड़ेगा.

मैं तो गिनती भी भूल गया हूं, कितनी बार ऐसा हो चुका है? इसका एक रिकॉर्ड होना ही चाहिए"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम और उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार अवैध रिश्वत के लिए जारी चीनी वीजा के ताजा मामले में संघीय जांच एजेंसी ओडिशा, मुंबई, कर्नाटक, दिल्ली और चेन्नई में छापेमारी कर रही है.

एक सूत्र ने कहा कि नया मामला जिसमें छापे मारे जा रहे हैं, विदेशी प्रेषण और कंपनियों से संबंधित है, और कुछ दिन पहले दर्ज किया गया था। सौदा 2010-2014 में हुआ था। इस अवधि के दौरान चिदंबरम के निर्देश पर धन प्राप्त किया गया था और विदेश में भेजा गया था.

यह आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ चिदंबरम ने कथित तौर पर नियमों को अनदेखा कर कुछ चीनियों को वीजा दिलाने में मदद की. पंजाब में एक प्रोजेक्ट चल रहा था, जिसके लिए दिग्गज नेता ने उन्हें वीजा दिलाने में मदद की थी.

कांग्रेस ने जताई नाराजगी

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा, चिदंबरम एक राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं, जिनकी देश के प्रति प्रतिबद्धता निर्विवाद है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई उन्हें बदनाम करने के लिए कहानी गढ़ रही है. सीबीआई द्वारा एक पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री के खिलाफ बेतुके आरोप लगाना राजनीति में गिरते स्तर को दिखाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×