जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार एक्टिव हैं. अब आतंकियों ने भारतीय सेना के जवानों पर एक बार फिर हमला बोला है. जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं. बताया गया है कि तीन आतंकियों ने अचानक सेना के जवानों पर गोलियां बरसा दीं. जिसमें दो जवान बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
कश्मीर के आईजी ने इस घटना को लेकर बताया कि, हम जल्द ही इस पूरे ग्रुप की पहचान कर लेंगे. उन्होंने बताया कि आतंकी एक कार में आए थे और उनके पास हथियार थे.
इन तीनों में से दो पाकिस्तानी आतंकी बताए जा रहे हैं, जबकि एक लोकल आतंकी था. फिलहाल सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अधिकारियों को कहना है कि जल्द इन्हें मार गिराया जाएगा. आईजी ने बताया कि ये जैश के आतंकी हो सकते हैं.
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन
बता दें कि कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. जैश और अन्य खतरनाक आतंकी संगठनों के कई कमांडर अब तक मारे जा चुके हैं. इसीलिए आतंकी बौखलाए हुए हैं और लगातार सेना पर बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को एक ट्रक में ही मार गिराया. आतंकी अपने साथ असला बारूद लेकर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़कर मार गिराया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)