कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KCCI) ने दावा किया है कि प्रदेश में आर्टिकल 370 हटने के बाद बीते तीन महीनों के दौरान कश्मीर के व्यापार और स्थानीय व्यवसाय को करीब 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, KCCI के अध्यक्ष शेख आशिक हुसैन ने मंगलवार को कहा कि शुरुआती सर्वे से पता चलता है कि व्यवसाय में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट, मोबाइल फोन और एसएमएस सेवाओं के बंद होने से व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
3 महीने लंबे शटडाउन के कारण कश्मीर के व्यवसायिक समुदाय और ओवरऑल बिजनेस को बड़ा नुकसान हुआ है. हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन शटडाउन और प्रतिबंधों के कारण हुए इस भारी नुकसान की जिम्मेदारी ले.शेख आशिक हुसैन, KCCI के अध्यक्ष
हुसैन ने कहा कि कश्मीर में एक दिन के शटडाउन से 125 करोड़ रुपये का नुकसान होता है. 5 अगस्त से कश्मीर में हर तरह का बिजनेस बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है और अब तक कोई इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है.
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं के बंद होने के कारण कश्मीर का निर्यात व्यापार 50 फीसदी नीचे चला गया है. उन्होंने यह भी कहा कि वे अब पता लगा रहे हैं कि शटडाउन के कारण कितने सेल्समैन को अपने जॉब से हाथ धोना पड़ा है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को आर्टिकल 370 निरस्त किए जाने के बाद 100 से अधिक दिन बीत चुके हैं, फिर भी मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को अब तक बहाल नहीं किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)