हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में आर्मी कर्नल, मेजर और DSP शहीद

Kashmir Encounter: घायल अधिकारियों को हवाई मार्ग से श्रीनगर ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग जिले में बुधवार, 13 सितंबर को आतंकवादियों के साथ हुई भीषण गोलीबारी में आर्मी के 2 अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक DSP शहीद हो गए. आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ अभी भी जारी है. घायल सुरक्षाकर्मियों को हवाई मार्ग से श्रीनगर ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनकाउंटर में शहीद होने वाले अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट हैं.

कर्नल मनप्रीत सिंह

(फोटो- पीटीआई)

कर्नल मनप्रीत सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल्स (19 आरआर) यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे. बता दें कि राष्ट्रीय राइफल्स सेना का आतंकवाद विरोधी बल है जो जम्मू-कश्मीर में काम करता है.

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली थी विशेष जानकारी

आर्मी के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली विशेष जानकारी के आधार पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने अनंतनाग के गडोले कोकेरनाग में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया.

जैसे ही पुलिस और आर्मी की यह ज्वाइंट टीम उस इलाके की ओर बढ़ रही थी, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में सेना के कर्नल, मेजर के अलावा DSP घायल हो गए. बाद में उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके श्रीनगर लाया गया लेकिन तीनों की मौत हो गयी.

राजौरी में हुई मुठभेड़ में भी एक जवान शहीद 

दूसरी तरफ कश्मीर के राजौरी में भी सेना की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक दूसरा आतंकवादी मारा गया, जिससे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में चल रहे तीन दिवसीय तलाशी अभियान के दौरान वाले आतंकियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई.

गोलीबारी में सेना के एक जवान, राइफलमैन रवि और सेना के डॉग स्क्वॉड की छह वर्षीय फीमेल लैब्राडोर, केंट की भी मौत हो गई, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

शहीद राइफलमैन रवि

उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में घाटी में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है. 4 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के जंगलों में आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर से बेहद भयानक खबर. दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में आज एक मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस DSP ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में डीएसपी हुमायूं भट, मेजर आशीष धोनैक और कर्नल मनप्रीत सिंह ने अपनी जान गंवा दी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×