कश्मीर (Kashmir) में श्रीनगर (Srinagar) के रैनावारी इलाके में बुधवार 30 मार्च को हुई मुठभेड़ (Encounter) के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इन आतंकवादियों में से एक की पहचान रईस अहमद भट के रूप में हुई है, जो पहले एक पत्रकार था और अनंतनाग में एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'वैली न्यूज सर्विस' चलाता था.
रईस भट पिछले साल अगस्त में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया था और उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवादियों की लिस्ट में 'सी' केटेगरी में रखा गया था.
लोकल मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया रईस भट दक्षिणी अनंतनाग जिले के शाहाबाद वीरी, बिजबेहरा का रहने वाला है, जो पहले एक न्यूज पोर्टल 'वैली न्यूज सर्विस (वीएनएस)' चला रहा था.
"उसके पास मिले पहचान पत्र में उसे न्यूज पोर्टल का प्रधान संपादक दिखाया गया जो मीडिया का दुरुपयोग है. वह 'सी' श्रेणी का आतंकवादी था और उसके खिलाफ अनंतनाग पुलिस स्टेशनों में आतंकी अपराध करने के लिए दो एफआईआर दर्ज की गई थी."विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक
पुलिस ने मारे गए अन्य 'सी' श्रेणी के आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी हिलाल अहमद राह के रूप में की है. उन्होंने बताया कि वह भी पिछले साल अगस्त में लश्कर में शामिल होने के लिए लापता हो गया था.
पुलिस ने पहले लगभग 1.30 बजे ट्वीट किया था कि रैनावाड़ी में एक मुठभेड़ शुरू हो गई है और जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) काम पर हैं.
विजय कुमार ने कहा कि दोनों नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)