देश जहां एक तरफ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, वहीं कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों से लोहा ले रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में फिर आतंकी हमला हुआ है. जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 7 जवान घायल हुए हैं. ये पिछले 48 घंटे में दूसरा बड़ा आतंकी हमला है. इससे पहले हंदवाड़ा में ही एक मुठभेड़ में कुल 5 जवानों की मौत हुई थी.
बताया गया है कि सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया. ये आतंकी हमला क्वाजियाबाद इलाके में हुआ. इस एनकाउंटर में एक आतंकी भी मारा गया. अचानक हुए हमले से जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला और सीआरपीएफ ने अपने तीन जवान खो दिए.
सेना के अधिकारी और जवान हुए थे शहीद
दो दिन पहले हंदवाड़ा में ही भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि आतंकवादियों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चंगिमुल्ला में एक घर में कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था, उन्हें छुड़ाने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया.
यहां हुई भीषण गोलीबारी में, दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया. वहीं सेना के दो अधिकारी, दो सैनिक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उप-निरीक्षक शहीद हो गए.
आर्मी चीफ ने दी चेतावनी
आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने सोमवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सीमा पर बढ़ती घटनाओं को देखकर यही लगता है कि पाकिस्तान कोरोना से लड़ाई लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखता है. नरवणे ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद और सीजफायर उल्लंघन जारी रहेगा, भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई होती रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)