ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: दो दिन में दूसरा आतंकी हमला, JK पुलिस का जवान शहीद

मंगलवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, जिसके बाद ये हमले हुए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं. पिछले 24 घंटे में भारतीय सुरक्षाबलों पर दो आतंकी हमले हुए हैं. गुरुवार 21 मई को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. बताया गया है जम्मू-कश्मीर पुलिस की आईआरपी 10 बटालियन पर कुछ अज्ञात आतंकियों ने हमला कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल पुलिस की इस टुकड़ी के साथ सीआरपीएफ की एक बटालियन भी चल रही थी. लेकिन जैसे ही ये काफिला पुलवामा के खारकादल मुरदन चौक पर पहुंचा तो उस पर आतंकियों ने हमला बोल दिया. ये हमला दोपहर करीब ढ़ाई बजे हुआ.

अचानक हुए इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल अनूप सिंह शहीद हो गया, जबकि इसी यूनिट का दूसरा कॉन्स्टेबल इब्राहिम बुरी तरह घायल हुआ है. जिसे श्रीनगर के एसएमएचएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

दो दिन में दूसरा हमला

कश्मीर में पिछले दो दिनों में भारतीय सुरक्षाबलों पर होने वाला ये लगातार दूसरा हमला है. इससे पहले आतंकियों ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की गाड़ी पर हमला बोला था. जिसमें दो बीएसएफ जवान शहीद हुए. इसके साथ ही आतंकी उनके हथियार लेकर भी फरार हो गए. ये हमला भी दिनदहाड़े किया गया.

बता दें कि कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में कई बड़े आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है. इन दोनों हमलों से ठीक पहले पुलिस और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के डिप्टी चीफ समेत दो आतंकियों को मार गिराया था. जिसके बाद आतंकियों ने बौखलाहट में लगातार बुधवार और गुरुवार को सुरक्षाबलों पर हमला बोला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×