ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: बड़गाम और पुलवामा में एनकाउंटर, 5 आतंकी मारे गए

पुलिस ने मारे गए पांच आंतकवादियों में से जैश ए मुहम्मद के कमांडर जाहिद वानी के भी मरने की पुष्टि की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम और पुलवामा (Pulwama) जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गए दो अलग-अलग अभियानों में रात भर में पांच आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने आज दी. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े थे. यह दोनों ही पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकवादी संगठन है.

पुलिस ने मारे गए पांच आंतकवादियों में से जैश ए मुहम्मद के कमांडर जाहिद वानी के भी मरने की पुष्टि की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार से जारी था ऑपरेशन

कश्मीर पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए ट्विटर पर एनकाउंटर की जानकारी दी.

एनकाउंटर के बारे में बताते हुए कश्मीर पुलिस ने लिखा कि "पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 05 आतंकवादी पिछले 12 घंटों में दोहरे मुठभेड़ों में मारे गए. मारे गए लोगों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है. हमारे लिए बड़ी सफलता: आईजीपी कश्मीर."

इस एनकाउंटर में अबतक पुलिस या सुरक्षा बल के किसी भी जवान के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार 29 जनवरी शाम को बताया था कि पुलवामा के नायरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुठभेड़ से पहले शनिवार 29 जनवरी को दक्षिण कश्मीर के हसनपोरा बिजभेरा में आतंकियों ने 53 वर्षीय एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी के आवास के पास उन पर गोलियां चला दीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×