ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: आतंकियों ने की एक और सेब व्यापारी की हत्या, सर्च ऑपरेशन

आतंकी सेब व्यापारियों को बना रहे निशाना

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान और आतंकी बेचैन हैं. सेना ने लगातार घुसपैठ पर ब्रेक लगाया हुआ है. ऐसे में बौखलाए आतंकी अब आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने कुछ व्यापारियों को निशाना बनाया है. आतंकी चुपके से ऐसे काम को अंजाम दे रहे हैं. वहीं सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में लगाई गई पाबंदियां हटाए जाने के बाद अब व्यापार की रफ्तार भी बढ़नी शुरू हो चुकी है. सेब व्यापारी कश्मीर के मशहूर सेब लेने यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में आतंकियों ने सेब व्यापारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में सेब का ट्रेक लेकर जा रहे एक ड्राइवर की हत्या के बाद अब कश्मीर में एक और सेब व्यापारी को गोली मारी गई है.

बुधवार को आतंकियों ने पंजाब से आए दो सेब व्यापारियों पर गोलियां बरसा दीं. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने इन दोनों व्यापारियों पर हमला बोल दिया. गोली लगने से इनमें से एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. बुधवार देर शाम दोनों पर हमला हुआ.
0

राजस्थानी ट्रक ड्राइवर की हत्या

इससे पहले आतंकियों ने ठीक इसी तरह एक सेब व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी थी. कश्मीर से सेब भरकर राजस्थान ले जा रहे एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. राजस्थानी ट्रक ड्राइवर को गोली मारे जाने की इस घटना के बाद पूरी घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. वहीं आतंकियों ने पुलवामा में एक मजूदर की भी हत्या कर दी थी. यह मजदूर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था, जिसे आतंकियों ने अपना निशाना बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना को आतंकियों की तलाश

आतंकियों की तरफ से लगातार हो रही ऐसी हरकतों के बाद अब सेना चप्पे-चप्पे पर तैनात हो चुकी है. ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिए हैं. जिन आतंकियों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है, उनकी तलाश जारी है. बुधवार को सेना ने अनंतनाग में हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×