कश्मीर में हो रही पत्थरबाजी और हिंसा के बीच एक अच्छी खबर आई है. रविवार को सेना भर्ती परीक्षा में 800 कश्मीरी युवक शामिल हुए. हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सबजार भट के मारे जाने के बाद कई अलगाववादी संगठन ने दो दिन का बंद बुलाया था, लेकिन कश्मीर के नौजवानों ने इसकी परवाह नहीं की और सेना भर्ती परीक्षा में शामिल हुए.
आर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि जूनियर कमीशन अधिकारी और दूसरे पोस्ट पर सलेक्शन के लिए 799 कश्मीरी युवक परीक्षा में बैठे. अलगाववादी संगठन के बंद बुलाने की वजह से घाटी के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसी रोक लगाई गई थी.
अधिकारी ने बताया कि 815 कैंडिडेट ने फिजिकल और मेडिकल टेस्ट क्लियर किया था, जिसमें से 16 लोगों ने लिखित परीक्षा नहीं दी.
बता दें कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को सबजार अहमद भट समेत आठ आतंकवादियों को मार गिराया था. इसके बाद कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में शनिवार से माहौल खराब हो गया. सबजार हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था. पिछले साल जुलाई में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सबजार ने उसकी जगह ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)