ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ गैंगरेप केस के आरोपी अब गुरदासपुर जेल ट्रांसफर किए जाएंगे

सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ जिला जेल में बंद आरोपियों के ट्रांसफर का आदेश दिया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप केस के आरोपियों को कठुआ जेल से पंजाब के गुरदासपुर जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. हर दिन होने वाले ट्रायल में आने-जाने का समय बचाने के लिए कोर्ट ने ऐसा फैसला सुनाया है. साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस को 8 हफ्ते के भीतर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में संशोधन करके मुकदमे में शामिल लोगों को लोअर कोर्ट के आदेशों से संतुष्ट नहीं होने की हालत में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जाने की छूट भी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. बच्ची को कठुआ जिले के एक गांव के एक छोटे से मंदिर में करीब एक सप्ताह तक रखा गया. 10 जनवरी को पहली बार उस बच्ची के साथ रेप किया गया. 17 जनवरी को उसका शव जंगलों में मिला था. आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश में बच्ची की हत्या कर दी थी.

चार्जशीट के मुताबिक, बच्ची का अपहरण , बलात्कार और हत्या अल्पसंख्यक घुमंतू समुदाय को क्षेत्र से हटाने के लिए रची गई एक सोची समझी साजिश थी.

जम्मू कश्मीर सरकार ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था जिसने गैंगरेप और हत्या मामलेे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामले में दो अलग - अलग आरोप पत्र दाखिल किये थे. एक 9 अप्रैल को 7 वयस्कों के खिलाफ और दूसरा 10 अप्रैल को नाबालिग के खिलाफ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×