वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
पाकिस्तान ने एयरफोर्स विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का ऐलान किया है. खुद पाकिस्तान में युद्धबंदी के तौर पर 6 महीने गुजारने वाले एयर मार्शल (रिटायर्ड) केसी करियप्पा ने कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लेकर द क्विंट से खास बातचीत की.
बुधवार, 27 फरवरी को इंडियन एयरस्पेस में पाकिस्तानी फाइटर जेट के घुस आने के बाद भारतीय फाइटर विमानों ने इसका जवाब दिया. लेकिन इस लड़ाई में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए.
1965 की लड़ाई में एयर मार्शल (रिटायर्ड) केसी करियप्पा फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे. मिलिट्री टारगेट पर हमला करते हुए उनके हंटर एयरक्राफ्ट को मार गिराया गया था और वो पाकिस्तान में 6 महीने युद्धबंदी की तरह रहे थे.
मैंने रावलपिंडी और पेशावर में काफी वक्त गुजारा और आखिर में 26 जनवरी 1966 को हमें रेड क्रॉस पास दिया गया. उस वक्त तक, किसी को भी नहीं पता था कि ‘x’ युद्धबंदी हैं या उन्हें मार दिया जाएगा लेकिन जैसे ही आपको युद्धबंदी करार दिया जाता है, रेड क्रॉस पास आ जाता है, आप कुछ चीजों के हकदार बन जाते हैं.केसी करियप्पा, रिटायर्ड एयर मार्शल
“जिंदा होने का सबूत अच्छी बात”
करियप्पा का कहना है कि वर्तमान का पाकिस्तानी हिरासत में होने का प्रूफ होना एक अच्छा संकेत है.
1965 की जंग के दौरान, इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि कोई पायलट युद्धबंदी है या नहीं. मेरे मामले में, मेरे विंगमैन ने मुझे नीचे जाते देखा, लेकिन तब कोई कम्यूनिकेशन नहीं था... इस मामले में, राजनयिक चैनल खुले हैं. उम्मीद करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाया जाए.केसी करियप्पा, एयर मार्शल (रिटायर्ड)
“अच्छा नहीं रहा है पाक का इतिहास”
पूर्व फाइटर पायलट ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय पायलट को सही से रखा जा रहा है, पाक का इतिहास इस बात की गवाही नहीं देता. कारगिल वॉर के बाद पाकिस्तान में कई इंडियन एयरफोर्स पायलट को टॉर्चर किया गया था. कई पायलट ने अपनी जान भी गंवा दी थी.
उनका इशारा स्क्वाड्रन लीडर फ्लाइट लेफ्टिनेंट के नचिकेता और स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा की तरफ था, जिन्हें पाकिस्तान ने युद्धबंदी बनाया था. बुलेट से छलनी हो चुका दोनों पायलट का शव पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उनके विमान से इजेक्ट होने के बाद मिला था. भारत ने आरोप लगाया है कि स्क्वाड्रन लीडर आहूजा को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोली मार दी थी.
पब्लिक से अपील
रिटायर्ड एयर मार्शल ने लोगों से पायलट अभिनंदन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर न शेयर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते, सभी को उनके परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए और इन वीडियो को शेयर नहीं करना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)