आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगातार लगते आरोपों के चलते समाजसेवी अन्ना हजारे ने नाराजगी जताई है. दिल्ली सरकार के मंत्री रहे संदीप कुमार के सीडी कांड के बाद अन्ना ने अपनी बात रखी है.
अन्ना हजारे के मुताबिक, उन्होंने केजरीवाल को पहले ही चेतावनी दी थी कि वे दागदार छवि वाले लोगों को पार्टी में शामिल न करें. साथ ही अन्ना ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल से पार्टी में शामिल होने जा रहे नेताओं के बैकग्राउंड चेक करने की भी अपील की थी.
मुझे बहुत पीड़ा पहुंची है. अरविंद केजरीवाल जब मेरे साथ थे, तो उन्होंने ग्राम स्वराज पर एक पुस्तक लिखी थी. क्या हम इसे ग्राम स्वराज कहेंगे? मैं जिस आशा के साथ उन्हें देख रहा था, वह समाप्त हो गई है. मैं बहुत दुखी हूं.अन्ना हजारे, समाजसेवी
अन्ना पहले भी जता चुके हैं नाराजगी
इससे पहले भी अन्ना हजारे केजरीवाल से अपनी नाराजगी जता चुके हैं. आंदोलन के बाद पार्टी बनाने के मुद्दे, केजरीवाल द्वारा कांग्रेस से गठबंधन कर सरकार बनाने और अपने साथियों को पार्टी से निकालने पर भी अन्ना ने अपनी नाराजगी जताई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)