कोरोना वायरस की तीसरी लहर के लिए सिंगापुर स्ट्रेन को जिम्मेदार बताने वाले केजरीवाल के एक बयान ने देश से लेकर विदेश में हंगामा खड़ा कर दिया है. पहले सिंगापुर ने केजरीवाल के बयान को गलत बताते हुए ट्वीट किया था अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी केजरीवाल के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है.
एस जयशंकर ने तो ये तक कह दिया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का बयान नहीं है.
दरअसल, केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा था, “सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील- 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों. 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.”
इस ट्वीट के बाद सिंगापुर ने विरोध दर्ज किया था कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन आया है और बच्चों को हमारे नहीं भारत के स्ट्रेन से खतरा है.
केंद्र सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़े शब्दों में कहा,
‘सिंगापुर और भारत कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में ठोस भागीदार रहे हैं. हम लॉजिस्टिक्स हब और ऑक्सीजन सप्लायर के रूप में सिंगापुर की भूमिका की सराहना करते हैं. हमारी मदद के लिए सैन्य विमान तैनात करने की बात कहना हमारे असाधारण संबंधों को दिखाता है. इस तरह के बयानों से लंबे समय से चली आ रही भागीदारी को नुकसान पहुंच सकता है. मैं यह स्पष्ट करता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का बयान नहीं है.
वहीं विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिंगापुर सरकार ने भारत के उच्चायुक्त को बुलाया था. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा,
उच्चायुक्त ने साफ किया कि कोविड वेरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर बोलना दिल्ली के सीएम के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता.
सिंगापुर ने केजरीवाल के बयान पर क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में सिंगापुर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल सिंगापुर इन इंडिया ने केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में लिखा है,
‘’इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन आया है. जांच में पता चला है कि B.1.617.2 वेरिएंट ही कोविड के ज्यादातर मामलों में मौजूद है और हाल के हफ्तों में बच्चों में भी यही वेरिएंट पाया गया है.’’
वहीं सिंगापुर के विदेश मंत्री ने विवियन बालाकृष्णन ने भी इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राजनेताओं को तथ्यों पर बात करनी चाहिए, कोरोना का कोई सिंगापुर वैरिएंट नहीं है.
इससे पहले केजरीवाल के ट्वीट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी जवाब दिया था, उन्होंने कहा था, “केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं. ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नजर है. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)