ADVERTISEMENT

केरल: अभद्र वीडियो बनाने वाले शख्स पर हमले के बाद 2 महिलाओं पर FIR

शख्स ने केरल में फेमिनिस्ट्स पर आपत्तिजनक और अपमानजनक वीडियो बनाया था

Published
भारत
2 min read
केरल: अभद्र वीडियो बनाने वाले शख्स पर हमले के बाद 2 महिलाओं पर FIR
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

तिरुवनंतपुरम में थम्पानूर पुलिस ने डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी और ट्रांस एक्टिविस्ट दिया सना के खिलाफ एक शख्स पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया. इस शख्स ने केरल में फेमिनिस्ट्स पर आपत्तिजनक और अपमानजनक वीडियो बनाया था.

26 सितंबर को भाग्यलक्ष्मी और दिया सना ने विजय पी नायर नाम के इस शख्स का सामना किया, उसे थप्पड़ मारा और उस पर काला तेल डाल दिया.

ADVERTISEMENT
शख्स ने ‘Why do feminists in India, especially Kerala, not wear underwear’ नाम के अपने वीडियो में 86 साल की कवी सुगाताकुमारी, भाग्यलक्ष्मी, तृप्ति देसाई, बिंदू अम्मीनी और रेहाना फातिमा जैसी एक्टिविस्ट के लिए असभ्य और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.  

थम्पानूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने द न्यूज मिनट (TNM) को बताया, "हमने भाग्यलक्ष्मी और उनके साथ के दो और लोगों पर FIR दर्ज की है. FIR IPC सेक्शन 452 (नुकसान पहुंचाने या हमला करने की तैयारी के बाद घर में घुसना), 294 B (सार्वजानिक जगह पर भद्दे गाने या शब्द बोलना), 323 (इच्छा से नुकसान पहुंचाने की सजा), 506 (आपराधिक धमकी), 392 (लूट-पाट की सजा) और 34 (एक ही इरादे के साथ कई लोगों का किया गया काम) के तहत दर्ज हुई है."

FIR विजय नायर की शिकायत पर दर्ज हुई है. इस बीच, एक FIR भाग्यलक्ष्मी की शिकायत पर विजय के खिलाफ भी हुई है. ये FIR सेक्शन 354 A (लज्जा का उल्लंघन करने के इरादे से हमला या महिला पर आपराधिक ताकत) के तहत दर्ज हुई है.

भाग्यलक्ष्मी और दिया 26 सितंबर को विजय नायर के गंधारी अम्मान कोविल स्थित ऑफिस में घुसे और फेसबुक लाइव करते हुए उसका सामना किया. दोनों ने विजय से कैमरा पर माफी भी मंगवाई.

भाग्यलक्ष्मी और दिया के सामने वीडियो पर विजय ने कहा कि वो 'जानबूझकर या गलती से किसी महिला को नुकसान पहुंचाने' के लिए माफी मांगते हैं. हालांकि, बाद में मीडिया से बात करते हुए विजय ने दावा किया कि वो अपनी गलती के लिए माफी नहीं मांग रहे हैं.

भाग्यलक्ष्मी ने कहा है कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है, तो वो गर्व के साथ जेल जाने को तैयार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×