ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलोचकों को श्रीधरन का जवाब: ‘बुजुर्गों के पैर धोना भारतीय परंपरा’

मेट्रो मैन ई श्रीधरन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में मेट्रो मैन ई श्रीधरन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसमें वोटर्स श्रीधरन के पैर छू और धो रहे थे. तस्वीरें वायरल होने के बाद केरल के पलक्कड़ से बीजेपी उम्मीदवार श्रीधरन की आलोचना शुरू हो गई थी. अब उन्होंने खुद इस पर जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलोचना पर 88 साल के श्रीधरन ने कहा कि तस्वीर उस समय खींची गई थीं, जब वोटर्स ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया था. उन्होंने कहा, "ये हमारी भारतीय परंपरा है. इसमें क्या गलत है? वो अपने सम्मान का इजहार कर रहे थे. वो मेरी पूजा नहीं कर रहे थे."

सीपीआई नेता और राज्यसभा सांसद बिनॉय विस्वाम ने श्रीधरन की आलोचना की और कहा, “वो कह रहे हैं कि ये भारतीय परंपरा है. ये उदाहरण है कि बीजेपी हमारे देश, राजनीतिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों को किस तरफ ले जा रही है.”
0

सीपीआई नेता ने कहा कि भारत ने श्रीधरन को 'आधुनिक तकनीक के पथप्रदर्शक' के तौर पर देखा है, लेकिन वो 'बीजेपी और आरएसएस की राजनीति के जेल' में जाने के बाद बदल गए हैं.

आलोचकों को जवाब देते हुए श्रीधरन ने कहा, "इसमें कोई अधर्म नहीं था. अगर मैं एक व्यक्ति को नमस्ते कहूंगा तो क्या इसमें कोई अधर्म है. बच्चे मेरे प्रति अपना सम्मान दिखा रहे थे. जो लोग हमारी परंपरा और संस्कृति में खामी ढूंढ रहे हैं, क्या उन्हें भारतीय कहा जा सकता है?"

इस हफ्ते की शुरुआत में श्रीधरन ने अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘विकास के मुद्दे’ पर चुनाव लड़ रही है.  

पलक्कड़ में श्रीधरन का सामना मौजूद कांग्रेस विधायक शफी परम्बिल और सीपीएम के सीपी प्रमोद से होगा. उन्होंने 25 फरवरी को बीजेपी जॉइन की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×