ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल: पहली महिला ट्रांसजेंडर RJ की मौत, विधानसभा चुनाव में भरा था नामांकन

Ananya ने Sex reassignment surgery में लापरवाही के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य समस्ताएं हो रही थीं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

kerala विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाली पहली Transgender, Anannyah Kumari Alex की मौत हो गई. उनका शव 20 जुलाई (मंगलवार) को कोच्चि स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला. पुलिस का कहना है कि मामले में आत्महत्या की संभावना लग रही है. 28 वर्षीय अनन्या केरल की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी (RJ) थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


केरल के कोल्लाम जिले की रहने वाली अनन्या प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और एंकर भी थीं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 21 जुलाई (बुधवार) को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अनन्या के दोस्तों ने मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की थी. मामले की जांच चल रही है और पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

0

सर्जरी में हुई लापरवाही से अनन्या को हो रही थीं समस्याएं

मौत से कुछ दिन पहले ही अनन्या ने The Cue, को दिए इंटरव्यू में कोच्ची के एक प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स पर सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी में लापरवाही करने के आरोप लगाए थे. अनन्या का दावा था कि जून 2020 में एक सर्जरी सफल नहीं हुई थी, जिसका रिकॉर्ड देने से अस्पताल ने साफ इंकार कर दिया.

लंबे समय तक खड़े होने, हंसने यहां तक की ब्रश करने में दिक्कत होती है. सांस लेने में भी तकलीफ है. मैं चाहती थी कि सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी कराऊं, जिससे मेरी वजाइना महिलाओं जैसी हो जाए. लेकिन, सर्जरी के बाद तो मेरे प्राइवट ऐसे दिखते हैं जैसे उन्हें बेरहमी से धारदार चीज से काटा गया हो. उसे वजाइना नहीं कहा जा सकता..यही सर्जरी भारत में या दुनिया के बाकी हिस्सों में काफी अच्छे से की जाती है. मैं आपके सामने चिकित्सकीय लापरवाही की जीती जागती विक्टिम के तौर पर खड़ी हूं.
The Cue से बातचीत में अनन्या
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनन्या ने आगे कहा,

इन सर्जरीज के लिए लोग सेक्स वर्क या भीख तक मांगकर पैसे जोड़ते हैं. और अस्पताल उससे ज्यादा रकम की मांग करते हैं, जो पहले बताई थी. इन सबके बावजूद सर्जरी का परिणाम अगर ये है, तो फिर क्या किया जाए? मुझे समझ नहीं आता कि हम जैसे शोषित लोगों के साथ सिर्फ पैसों के लिए ऐसा क्यों किया जाता है?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्जरी में लापरवाही मामले में जांच

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 21 जुलाई (बुधवार) को दिए बयान में कहा "कुछ ट्रांसजेंडर संगठनों ने भी इस मामले की शिकायत की है. सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी के मामले की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी की गठन कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समानता के लिए लड़ा चुनाव, हुईं शोषण का शिकार

इस साल अप्रैल में हुए केरल विधानसभा चुनाव में अनन्या ने डेमोक्रैटिक सोशल जस्टिस पार्टी (DSJP) की तरफ से मलप्पुरम की वेंगारा सीट से नामांकन दाखिल किया था. बाद में अनन्या ने नामांकन वापस लेने का फैसला लिया. उनका आरोप था कि पार्टी के ही कुछ सदस्यों ने उनका शोषण किया.

जब मैंने ये मुद्दा पार्टी अध्यक्ष के सामने उठाया, तो उन्होंने भी मुझे पार्टी के सदस्यों की बात मानने की सलाह दी. मुझे वर्बली अब्यूज किया गया, अगर मुझे पार्टी अध्यक्ष की तरफ से ही सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिल सकता, तो मैं कहां सुरक्षित रहती?
क्विंट से बातचीत में अनन्या ने कहा था

अनन्या ने आगे कहा - जब हम बात कर रहे हैं एक न एक ट्रांसजेंडर शोषण का शिकार हो रहा होगा. मैं चुनाव में समानता और भेदभाव से आजादी के लिए लड़ना चाहती थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×