ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल गोल्ड समग्लिंग: IAS से पूछताछ, आरोपी के साथ की कॉल्स भी मिलीं

IAS शिवशंकर केरल के सीएम के पूर्व प्रधान सचिव हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल गोल्ड समग्लिंग मामले में एक नया मोड़ आया है. कई मलयाली चैनलों ने कॉल रिकॉर्ड्स पब्लिश किए हैं, जिनमें वो कॉल्स भी दिखती हैं जो मुख्य आरोपी सरित कुमार के फोन से एम शिवशंकर को पिछले कुछ हफ्तों में कई बार की गई थीं. शिवशंकर केरल के सीएम के पूर्व प्रधान सचिव हैं.

चैनलों पर दिखाए गए कागजातों में सरित के फोन से अप्रैल से जुलाई के बीच किए कॉल्स की डिटेल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन कागजातों के मीडिया में आने के कुछ ही देर बाद, कस्टम विभाग के अधिकारी तिरुवनंतपुरम में शिवशंकर के घर पहुंच गए.

अधिकारी घर में करीब 10 मिनट रहे. कस्टम विभाग एक सोर्स ने द न्यूज मिनट (TNM) को बताया कि शिवशंकर को एक नोटिस दिया गया है. ये नोटिस कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 108 (सबूत और खजत पेश करने के लिए व्यक्ति को समन करने की पावर) के तहत दिया गया. 14 जुलाई की शाम करीब 5.15 पर शिवशंकर पूछताछ के लिए कस्टम्स ऑफिस पहुंचे. 

कॉल रिकॉर्ड्स

डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, सरित के फोन से एक मिनट से लेकर 12 मिनट की करीब चार कॉल शिवशंकर के फोन पर की गई थीं. इसके अलावा 30 सेकंड से भी कम की 10 और कॉल की गई थीं, लेकिन ये साफ नहीं है कि ये कॉल उठाई गई थी या नहीं.

हालांकि आईएएस अधिकारी शिवशंकर ने चारों कॉल्स का जवाब दिया था. इनमें से तीन कॉल 20 अप्रैल और एक कॉल 14 मई को हुई थी.  

शिवशंकर का नाम इस मामले में सामने आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और आईटी सचिव के पद से हटा दिया गया था.

अगर गोल्ड समग्लिंग के इस मामले में शिवशंकर को आरोपी बनाया जाता है तो ये सीएम पिनरई विजयन के लिए बड़ा झटका होगा. शिवशंकर को विजयन का करीबी समझा जाता है और सीएम उन्हें कई विवादों में बचाते रहे हैं. विपक्षी पार्टियां इस्तीफा मांग रही हैं और आरोप लगा रही है कि सीएम ऑफिस के कई सदस्य केस के आरोपी से जुड़े हैं.

सरित ने केस की दूसरी मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश सुरेश को 5 जुलाई को कॉल किया था. ये वही दिन था जब कस्टम अधिकारियों ने सरित को पकड़ा था.

सरित ने कथित तौर पर कॉन्सुलेट के एक्टिंग कॉन्सुल जनरल रशीद खासमी अली मुसाइकरी अल अश्मिया को 3 और 5 जुलाई को कई बार कॉल किया था. स्वप्ना ने भी एक्टिंग कॉन्सुल जनरल को इन दिनों में कई बार कॉल किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×