ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल:सरकार धर्म से बाहर शादी वालों को देगी सुरक्षित घर की सुविधा

इससे पहले सरकार ऐसे लोगों को स्वरोजगार के लिए 30,000 रुपये की सहायता देती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऐसे समय में जब अपनी जाति और धर्म से बाहर शादी करने वाले लोग समाज से बाहर किए जाने और जान से मारे जाने की धमकियों का सामना कर रहे हैं, केरल सरकार ऐसे दंपत्तियों को सुरक्षित आवास देने के लिए ‘सुरक्षित घर’ खोलने की तैयारी कर रही है. सामाजिक न्याय विभाग ने सभी जिलों में इस तरह की सुरक्षित सुविधाएं देने वाली पहल का शुभारंभ किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सामाजिक न्याय मंत्री के के शैलजा ने कहा कि ‘सुरक्षित घर’ बनाने की दिशा में प्राथमिक कदम उठाए गए हैं. जाति और धर्म से बाहर शादी करने वाले दंपत्ति इन घरों में शादी के बाद एक साल तक रह सकते हैं.

उन्होंने राज्य विधानसभा में कहा कि इसका उद्देश्य ऐसे दंपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. मंत्री ने कहा कि यह पहल स्वयंसेवी संगठनों की सहायता से किया जा रहा है.

विभाग पहले से ही ऐसे दंपत्तियों को जो सामान्य वर्ग में आते हैं और जिनकी कमाई सालाना एक लाख रुपये से कम है, उन्हें स्वरोजगार के लिए 30,000 रुपये की सहायता देती है. इसी तरह अनुसूचित जाति से आने वालों को 75,000 रुपये की सहायता दी जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×