ADVERTISEMENTREMOVE AD

अडानी को एयरपोर्ट का कोई अनुभव नहीं- केरल सरकार की SC में दलीलें

केरल सरकार ने अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट हैंडल करने के अनुभव पर उठाए सवाल

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के कई एयरपोर्ट्स का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है और लगभग सभी एयरपोर्ट्स की जिम्मेदारी अडानी एंटरप्राइजेस को दी गई है. लेकिन केरल सरकार लगातार इसका विरोध करती आई है. केरल सरकार का कहना है कि वो तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अडानी के हाथों में नहीं देना चाहती है. हाईकोर्ट के बाद अब केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की है. जानिए केरल सरकार ने अपनी याचिका में क्या दलीलें दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 अक्टूबर को केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था. जिसमें कहा गया था कि तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की देखभाल और उसे ऑपरेट करने की जिम्मेदारी अडानी एंटरप्राइजेस को नहीं दी जानी चाहिए.

केरल सरकार की दलील

अब सवाल ये है कि आखिर केरल सरकार ने अडानी को एयरपोर्ट सौंपने का विरोध करने के पीछे क्या कारण बताया है. केरल सरकार ने अपनी दलील में कहा है कि अडानी को इसका कॉन्ट्रैक्ट देना नागरिक उड्डयन मंत्रालय के फैसले का उल्लंघन है, क्योंकि मंत्रालय ने राज्य सरकार के उस प्रस्ताव को ये खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि वो स्पेशल पर्पज वीह्कल (SPV) के तहत रेवेन्यू शेयरिंग बेसिस पर एयरपोर्ट को चलाना चाहती है.

0

बिना अनुभव अडानी को कैसे मिले कॉन्ट्रैक्ट

इसके अलावा केरल सरकार ने अडानी एंटरप्राइजेस के अनुभव को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. राज्य सरकार का कहना है कि,

अडानी के पास एयरपोर्ट्स को चलाने का पहले किसी भी तरह का अनुभव नहीं है और किसी को भी इस तरह की रियायत देना सार्वजनिक हित में नहीं है. केरल सरकार ने कहा कि ये एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक्ट 1994 के प्रावधानों का उल्लंघन है.

राज्य सरकार ने अपनी याचिका में एक तर्क ये भी दिया है कि नेंदुंबसेरी में कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सरकार कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ मिलकर चलाती है और ये दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल सरकार ने इससे पहले दायर की गई हाईकोर्ट वाली याचिका में कहा था कि, मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल के जरिए बोली लगाने के मौके की मांग की थी. उस दौरान इस पर विचार करने को कहा गया था. स्पेशल पर्पज व्हीकल को केरल स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र की तरफ से सफाई

वहीं केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की तरफ से केरल सरकार के विरोध के बाद सफाई भी आई थी. मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि अडानी एंटरप्राइजेस को दी गई अंडरटेकिंग सभी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए दी गई है. अनुभव में रियायत को लेकर उन्होंने कहा था कि रियायत पाने वाली कंपनी AAI से किसी भी नुकसान की मांग नहीं कर सकती है.

इसके अलावा बताया गया था कि, कस्टम, सिक्योरिटी, इमिग्रेशन, पेड़ और जानवरों का क्वॉरंटीन, स्वास्थ्य सुविधाएं, कम्युनिकेशन और नेविगेशन, सर्विलांस/एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसे सॉवरेन काम सरकारी एजेंसियां करती रहेंगी.

बता दें कि एयरपोर्ट्स की देखभाल के लिए उन्हें 50 सालों के लिए प्राइवेट कंपनी को सौंपा जा रहा है. सरकार का कहना है कि 50 साल पूरे होते ही सभी एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×