ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल HC ने ट्रांसजेंडर महिला को NCC जॉइन करने की इजाजत दी

21 साल की ट्रांसजेंडर महिला हिना हनीफा को NCC में लिया जा सकता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल हाई कोर्ट ने 15 मार्च को आदेश दिया कि 21 साल की ट्रांसजेंडर महिला हिना हनीफा को नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) में लिया जा सकता है. हनीफा ने कॉर्प्स के महिला विंग से खुद को बाहर रखने के NCC के फैसले को चुनौती दी थी. फैसला जस्टिस अनु शिवारमन ने सुनाया.

आदेश के मुताबिक, एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति खुद को किस जेंडर की तरह पहचानता है, इसके आधार पर वो NCC में जाने का हकदार है. दूसरे शब्दों में खुद को महिला मानने वालीं हनीफा को NCC के महिला विंग में शामिल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फैसले में कहा गया कि 2014 के NALSA फैसले और ट्रांजेंडर कानून 2019 में बताया गया गरिमा का अधिकार NCC के इस तर्क को मात देता है कि उसके पास ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को शामिल करने का कोई नियम नहीं है.  

हनीफा ने NCC कानून 1948 के सेक्शन 6 को चुनौती दी थी, जो कि भर्ती करने के लिए दो जेंडर - महिला और पुरुष में वर्गीकृत करता है. NCC को चलाने वाले रक्षा मंत्रालय ने तर्क दिया था कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति को शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि NCC कानून इसकी इजाजत नहीं देता.

फैसले से पैरामिलिटरी और मिलिट्री सेवाओं में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की एंट्री का रास्ता खुलने की संभावना है.

हिना हनीफा कौन हैं?

हनीफा केरल के एक छोटे से शहर मालापुरम में तीन बहनों के इकलौते 'भाई' के रूप में जन्मी थीं. समाज में घुलना-मिलना पसंद करने वाली हनीफा का NCC की तरफ झुकाव था. उन्होंने पहली बार खाकी स्काउट यूनिफॉर्म NCC मेल कैडेट विंग जॉइन करने के लिए पहनी थी. क्लास 10 में उन्हें 'A सर्टिफिकेट' मिला था, जो कि अच्छे कैडेट्स को दिया जाता है.

हिना की जिंदगी उस समय बदल गई, जब उन्होंने 19 साल की उम्र में अपनी ऑर्थोडॉक्स मुस्लिम फैमिली को सच्चाई बताई.

इसके बाद उन्हें बेंगलुरु जाने के लिए मजबूर किया गया. कई चुनौतियों के बावजूद उन्होंने दो सालों में 1 लाख से ज्यादा इकट्ठे किए और 20 साल की उम्र में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी कराने का फैसला किया. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिना का अगला कदम तिरुवनंतपुरम में यूनिवर्सिटी कॉलेज में ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए आरक्षित दो सीटों में से एक पर एडमिशन लेना था. वो कॉलेज की NCC यूनिट को जॉइन करने के लिए बेताब थीं. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.

जब वो शामिल होने के लिए गईं, तो कॉलेज में NCC एसोसिएट ऑफिसर ने NCC कानून का हवाला देते हुए उन्हें मना कर दिया.  

हिना ने अक्टूबर 2019 में दो अपील की थीं- एक कॉलेज में NCC यूनिट और दूसरी NCC तिरुवनंतपुरम में कमांडिंग ऑफिसर को. जब उनकी अपील का कोई जवाब नहीं आया, तो हिना ने नवंबर 2019 में केरल हाई कोर्ट में रिट दायर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×