ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल: IAS पर पत्रकार के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप, हिरासत का आदेश

हादसे में पत्रकार की मौत हो गई थी. घटना पर सीएम, नेता प्रतिपक्ष समेत बड़ी संख्या में लोगों ने जताया था दुख

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल कॉडर के आईएएस ऑफिसर श्रीराम वेंकटरमन पर नशे की हालत में एक पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा था. घटना में पत्रकार की मौत हो गई थी.

मामले में अब श्रीराम वेंकटरमन को जूडिशियल रिमांड में ले लिया गया है. 33 साल के वेंकटरमन को राज्य सरकार ने सर्वे डॉयरेक्टर नियुक्त किया था.

गुरूवार को घटना के बाद उन पर सार्वजनिक सड़क पर गैर जिम्मेदार तरीके से गाड़ी चलाने के लिए आईपीसी की धारा 279 और धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक इंवेस्टिगेशन ऑफिसर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना में घायल ऑफिसर के पास मजिस्ट्रेट पहुंचे थे. इसके बाद उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया.

तिरूवनंतपुरम के पुलिस आईजी ने बताया कि ऑफिसर पर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अगर ये साबित होती हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है.

क्या है मामला

वेंकटरमन पर आरोप हैं कि उन्होंने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए पत्रकार मुहम्मद बशीर की गाड़ी को टक्कर मार दी. घटना के वक्त बशीर की गाड़ी खड़ी हुई थी. मुहम्मद बशीर मलयालम न्यूजपेपर सिराज के ब्यूरो चीफ थे. घटना के वक्त वे ऑफिस से घर लौट रहे थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

बताया जा रहा है घटना के वक्त वेंकटरमन राजधानी के एक पॉश एरिया के एक क्लब से पार्टी के बाद लौट रहे थे और खुद गाड़ी चला रहे थे.

घटना के वक्त उनकी महिला दोस्त वफा फिरोज भी गाड़ी में मौजूद थीं. वेंकटरमन हाल ही में पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम में हार्वर्ड से मास्टर्स कर लौटे हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, स्टेट मिनिस्टर के सुरेंद्रन, ई चंद्रशेखरन, पी थिलोथमन और नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथाला समेत कई विधायकों ने प्रेस क्लब में बशीर को श्रद्धांजलि दी. बशीर की बॉडी को उनके होमटाउन वाटाकारा ले जाया गया. यहां उन्हें रविवार रात को दफनाया जाएगा.

पढ़ें ये भी: पत्रकार रवीश कुमार को मिला एशिया का नोबेल- ‘रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×