केरल (Kerala) के कोट्टायाम (Kottayam) जिले के करुकाचल (Karukachal) में पुलिस ने सेक्स रैकेट के मामले में शामिल एक व्यक्ति और 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट में शामिल लोग पत्नियों की अदला-बदली करते थे.
पुलिस ने बताया कि यह सेक्स रैकेट को फेसबुक, मेसेंजर और टेलीग्राम प्लेटफॉर्म के जरिए चलाया जाता था जिसमें कई महिलाएं जुड़ी थी यहां तक कि कई लोगों ने अपनी पत्नियों को भी पैसों के लिए इस धंधे में जबरदस्ती धकेला.
एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच में एक व्यक्ति का भांडाफोड़ किया जो अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जोड़ता था. इस मामले में पुलिस ने पांच केस और दर्ज किए हैं.
एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच में एक व्यक्ति का भांडाफोड़ किया जो अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जोड़ता था. इस मामले में पुलिस ने पांच केस और दर्ज किए हैं.
पुलिस ने बताया कि कई महिलाओं को जोर जबरदस्ती करके इसमें शामिल किया गया, इनमें से कई महिलाएं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. पुलिस ने बताया कि इन सोशल मीडिया ग्रुप में कई डॉक्टर्स, लॉयर्स और प्रोफेशनल्स जुड़े हुए हैं. इस ग्रुप के करीब 5000 सदस्य हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)