ADVERTISEMENT

Kerala Nirmal NR-109 Lottery: किसने जीता 60 लाख ? ऐसे चेक करें 

लॉटरी जीतने वाले पहले विजेता को बंपर 60 लाख रुपये मिलेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENT

Kerala Nirmal NR-109 Lottery का टिकट अगर आपने भी खरीदा है, तो दिल थाम के बैठ जाइए. लॉटरी का रिजल्ट घोषित हो चुका है. लॉटरी का रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.

ये लॉटरी केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से चलाई जाती है. Kerala Lottery Nirmal NR-109 की इनाम की राशि 60 लाख रुपये है.

ADVERTISEMENT

Kerala Nirmal NR-109 Lottery के तहत पहला पुरस्कार लॉटरी नंबर - NU 269126 को दिया गया है. इनाम की राशि 60 लाख रुपये है. यहां देखें रिजल्ट-

Kerala Lottery का रिजल्ट आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteryresult.net पर देख सकते हैं.

Kerala Lottery Nirmal NR-109 का आयोजन Gorkhy Bhavan Auditorium में किया गया. लॉटरी जीतने वाले पहले विजेता को बंपर 60 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं दूसरे विजेता को ईनाम में 5 लाख रुपये और तीसरे को 1 लाख रुपये मिलेंगे.

इससे पहले मंगलवार को Kerala Karunya Plus KN-253 Lottery का रिजल्ट घोषित किया गया था. इस लॉटरी में पहला इनाम 80 लाख रुपये का था. लॉटरी नंबर- PX 194956 को ये इनाम मिला.

कैसे चेक करें Kerala Nirmal Lottery का रिजल्ट

  • केरल लॉटरी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट keralalotteries.com पर जाएं
  • होमपेज पर Kerala Lottery Result के दिए लिंक पर क्लिक करें
  • अब Kerala Nirmal NR-109 Lottery Results पर क्लिक करें
  • रिजल्ट खुलने के बाद उसे डाउनलोड कर लें
  • अपना लॉटरी नंबर देखें
ADVERTISEMENT

कैसे करें Kerala Lottery की रकम का दावा?

अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपये से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता हैं. अगर रकम 5000 रुपये से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.

केरल सरकार हर साल चार त्योहारों के लिए लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है.

सप्‍ताह का हर दिन इसके लिए तय कर दिया गया है. ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपये का बंपर इनाम मिलता है.

केरल में राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले लॉटरी स्कीम कानूनी तौर पर वैध है. केरल में लॉटरी के जरिए कई लोग लाखों रुपए जीतने के सुनहरे मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.

Kerala State Lottery Nirmal NR-109 ड्रॉ के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट www.keralalotteryresult.net पर अपलोड कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
×
×