केरल में राज्य के लोगों के लिए Kerala Lottery Sthree-Sakthi SS-176 के नतीजे जारी किए जाएंगे. अगर आपने मंगलवार की Kerala State Lottery का टिकट खरीदा है, तो रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि केरल में लॉटरी स्कीम सिस्टम कानूनी तौर पर वैध है. इस राज्य में लॉटरी के जरिए बहुत से लोग लाखों रुपए जीतने के मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं. इस कोशिश में कुछ लोग कामयाब हो जाते हैं.
Kerala SS-176 Lottery में मिलेगा ये इनाम
पहले विजेता को 70 लाख रुपए दिए जाएंगे. दूसरे विजेता को 5 लाख, तीसरे विजेता को 5 हजार रुपए मिलते हैं. वहीं चौथे और पांचवें विजेता को मिलने वाली इनामी राशि क्रमश: 2 हजार और 1 हजार है. कंसोलेशन प्राइज भी दिया जाएगा, जो कुल मिलाकर 8 हजार रुपए का है.
Kerala Sthree-Sakthi Lottery के नतीजे ऐसे करें चेक
- केरल लॉटरी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट keralalotteries.com पर जाएं.
- होम पेज पर Kerala Lottery Result के दिए लिंक पर क्लिक करें.
- अब Kerala Lottery Sthree-Sakthi SS-176 पर क्लिक करें.
- रिजल्ट खुलने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और अपना नंबर चेक करें.
Kerala Lottery का आयोजन
केरल सरकार हर साल चार त्योहारों पर लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्ताह का हर दिन इसके लिए तय किया गया है और ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपए का बंपर इनाम मिलता है.
केरल SS-176 ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के Sree Chithra Home Auditorium में लॉटरी मशीन के जरिए किया जाता है. ये लॉटरी केरल लॉटरी विभाग की ओर से चलाई जाती है.
ऐसे करें Kerala State Lottery की रकम का दावा
अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता है.
अगर रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)