ADVERTISEMENT

Kerala Win Win W-508 Lottery: जारी हुए रिजल्ट, यहां करे चेक 

Kerala Win Win Lottery W-508: आज जारी होंगे रिजल्ट, ऐसे चेक करें

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENT

केरल लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से Win Win W-508 Lottery का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लॉटरी के सभी विजेताओं के नाम वेबसाइट पर घोषित किए गए. परिणाम देखने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.keralalotteryresult.net पर विजिट कर सकते हैं.

बता दें कि केरल में राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले लॉटरी स्कीम कानूनी तौर पर वैध है. केरल में लॉटरी के जरिए कई लोग लाखों रुपए जीतने के सुनहरे मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.

ADVERTISEMENT
Kerala Win Win Lottery W-508 ड्रॉ का आयोजन तिरुवनंतपुरम के श्री गोर्की भवन ऑडिटोरियम में लॉटरी मशीन के जरिए किया गया. जहां एक टिकट की कीमत 30 रुपये है, तो वहीं पूरे टिकट बुक की कीमत 750 रुपये है.

Kerala Win Win Lottery के इनाम

लॉटरी का बंपर प्राइज 65 लाख रुपए है. इसी तरह दूसरे प्राइज के लिए 10 लाख और तीसरे प्राइज के लिए 1 लाख रुपए की इनामी राशि है. इसके अलावा कन्सोलेशन प्राइज के तहत 8000, 5000, 2000 और 1000 रुपए के कई इनाम हैं.

ADVERTISEMENT

ये लोग बने Kerala Win Win W-508 के विजेता

  • W-508 के पहले विजेता- WK 100064
  • Win Win Lottery के दूसरे विजेता- WA 808045
  • Kerala Win Win Lottery के तीसरे विजेता- WA 684256 WB 826041 WC 329557 WD 279367 WE 197700 WF 239958 WG 408414 WH 741882 WJ 307845 WK 624166 WL 130515 WM 886238
  • Kerala KR-391 के चौथे विजेता- 7002  1262  5219  8894  4916 1323  7086  8945  5723  9724 1217  1935
ADVERTISEMENT

ऐसे चेक करें Win Win Lottery के रिजल्ट

  • केरल लॉटरी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट keralalotteriesresults.in पर जाएं
  • होमपेज पर Kerala Lottery Result के दिए लिंक पर क्लिक करें
  • अब Kerala Win Win Results पर क्लिक करें
  • रिजल्ट खुलने के बाद उसे डाउनलोड कर लें
  • अपना लॉटरी नंबर देखें
ADVERTISEMENT

इस तरह करें Kerala Lottery के रकम का दावा

अगर पुरस्कार की राशि 5,000 रुपये से कम है, तो विजेता लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने इनाम के रकम का दावा कर सकता हैं. अगर रकम 5000 रुपये से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

केरल सरकार हर साल चार त्योहारों के लिए लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्‍ताह का हर दिन इसके लिए तय कर दिया गया है. ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपये का बंपर इनाम मिलता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
×
×