ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल नन रेप केस: फ्रैंको को नहीं मिली बेल, 24 सितंबर तक कस्टडी में

पूर्व बिशप पर रेप के साथ कई गंभीर आरोप

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल नन रेप मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार हुए पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल को 24 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शनिवार को फ्रैंको को केरल की अदालत में पेश किया गया था. फ्रैंको के वकील ने जमानत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

शुक्रवार को किया गया था गिरफ्तार

जालंधर के रोमन कैथोलिक डाओसिस के बिशप मुलक्कल को शुक्रवार को त्रिपुनीथुरा में गिरफ्तार किया गया था. उनसे इससे पहले तीन दिनों तक पूछताछ होती रही. बिशप ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें कोट्टायम से 10 किलोमीटर दूर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में रात बिताने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई आरोपों में मामला दर्ज

बिशप पर पुलिस ने अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने, रेप, अप्राकृतिक यौन संबंध और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है. बता दें कि केरल की एक नन ने मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच लगातार रेप करने का आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×