ADVERTISEMENT

Kerala Vishu Bumper Lottery (BR-67): UB 532395 ने जीते 5 करोड़

ये लॉटरी साल में एक बार आयोजित की जाती है जिसकी कीमत 200 रुपए है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENT

केरल लॉटरी विभाग ने आज राज्य में Kerala Vishu Bumper Lottery (BR-67) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस लॉटरी का पहला इनाम 5 करोड़ रुपए का है जो UB 532395 टिकट होल्डर ने जीता है. ये लॉटरी साल में एक बार आयोजित की जाती है. लॉटरी का टिकट खरीदने वाले लोग अपने नंबर का मिलान Kerala Lottery Department की ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर कर सकते हैं. रिजल्ट 2 बजे जारी कर दिए गए हैं. विशु बंपर लॉटरी के टिकट की कीमत 200 रुपए है.

केरल में राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले लॉटरी स्कीम कानूनी तौर पर वैध है. केरल में लॉटरी के जरिए कई लोग लाखों रुपए जीतने के सुनहरे मौके को भुनाने की कोशिश करते हैं.

ADVERTISEMENT

Kerala Vishu Bumper Lottery (BR-67) के ये बने विजेता

पहले विजेता- UB 532395

दूसरे विजेता- VB 170363, IB 381591, SB 477377, HB 312120, UB 405447, KB 545704

तीसरे विजेता- VB 316530, IB 503882, SB 128767, HB 288153, UB 180092, KB 293306, VB 115711, IB 155048, SB 316347, HB 320727, UB 411625, KB 330207

चौथे विजेता- 09343

पांचवें विजेता- 7271, 3865, 0391, 0857, 6853, 9145, 7380, 4932, 0490, 3412

छठे विजेता- 4231, 8142, 9217, 1374, 7024, 2792, 1678, 6757, 5278,  9374

सातवें विजेता- 2313, 8309, 8938, 3337, 2193, 5309, 7877, 4064, 2270, 0550

आठवें विजेता- 1827, 4405, 8656, 4172, 2727, 9943, 7525, 4274, 7933, 6341

कंसोलेशन प्राइज के विजेता- VB 532395, IB 532395, SB 532395, HB 532395, KB 532395

Kerala Lottery Vishu Bumper 2019 में मिलेगा ये इनाम

  • विशु बंपर में पहला इनाम 5 करोड़ रुपए का है.
  • दूसरे इनाम की राशि 10 लाख रुपए है.
  • तीसरा इनाम 5 लाख रुपए का है.
  • चौथे इनाम में 1 लाख रुपए का रखा गया है.
  • पांचवें इनाम में 5 हजार रुपए हैं.
  • छठे इनाम में 2 हजार रुपए मिलते हैं.
  • सातवां इनाम 1 हजार रुपए का रखा गया है.
  • आठवां इनाम के तौर पर 500 रुपए मिलेंगे.
  • लॉटरी में कंसोलेशन प्राइज भी दिया जाएगा जिसकी जो 1 लाख रुपए का है.
ADVERTISEMENT

Kerala Vishu (BR-67) Lottery का आयोजन

केरल सरकार हर साल चार त्योहारों के लिए लॉटरी बंपर ड्रॉ का आयोजन करती है. इन त्योहारों के नाम है- ओणम, विशु, क्रिसमस और दशहरा. इसके अलावा केरल में हर दिन अलग-अलग नाम से लॉटरी निकाली जाती है. सप्‍ताह का हर दिन इसके लिए तय कर दिया गया है. ड्रॉ के जरिए निकाली जाने वाली लॉटरी में फर्स्ट विनर को लाखों रुपये का बंपर इनाम मिलता है.

ADVERTISEMENT

विजेताओं को अपने टिकट रिजल्ट आने के 30 दिन के अंदर जमा कराने होंगे. पहले, दूसरे और तीसरे विजेताओं को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ समर्थित व्यक्ति, रजिस्टर्ड डाक या राष्ट्रीयकृत या जिला सहकारी बैंकों के जरिए राज्य लॉटरी के डायरेक्टर को भेजना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
×
×