ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: विज से लेकर देवी लाल के बेटे, मंत्री पद की दौड़ में शामिल

हरियाणा में दिवाली पर नई सरकार लेगी शपथ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इनके साथ ही मंत्रिमंडल के कई चेहरे भी शपथ ले सकते हैं.

बीजेपी के छह बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह को हरियाणा की नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे सात निर्दलीय में से कुछ विधायक और दिवंगत देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.

छठी बार विधायक चुने गए अनिल विज

मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री थे और वह छठी बार अंबाला कैंट सीट से निर्वाचित हुए हैं.

बीजेपी विधायक महिपाल ढांढा, घनश्याम सर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मंगल भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.

दिवाली पर नई सरकार लेगी शपथ

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को अगली सरकार बनाने का न्योता दिया था. मनोहर लाल खट्टर और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला रविवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए खट्टर ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा राज भवन में रविवार दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. ये पूछे जाने पर कि उनके मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा? खट्टर ने कहा कि इसका पता रविवार को चल जाएगा.

बता दें, हरियाणा की अगली सरकार बनाने के लिए बीजेपी और जेजेपी के बीच शुक्रवार को करार हुआ था. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी बहुमत से सिर्फ छह सीट दूर थी. करार के तहत मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा जबकि उपमुख्यमंत्री का पद जेजेपी को मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×