ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगे कांग्रेसः किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजि‍जू ने अरुणाचल प्रदेश राष्ट्रपति शासन विवाद में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद से विपक्ष केंद्र के ऊपर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगा रहा है. लेकिन, अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजि‍जू ने सरकार की ओर से कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है.


रिजि‍जू ने कांग्रेस पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री किरण रिजि‍जू ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने विभिन्न राज्यों में ‘‘मामूली आधारों’’ पर 100 से अधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया था.

अरुणाचल प्रदेश से आने वाले रिजि‍जू ने राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के एक दिन बाद फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति शासन विशेष मामलों में ही लगाया जाता है. पर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में आंध्र प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में ‘‘मामूली आधारों’’ पर 100 से अधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया था.”

President Rule is imposed only in special case. I'll never prefer it. Congress Party had imposed PR more than 100 times...

Posted by Kiren Rijiju on Wednesday, January 27, 2016

कांग्रेस विधायक छोटे बच्चे नहीं हैं, जिन्हें दूसरे जबरन कुछ करने के लिए बाध्य करें. जो हुआ वह उनकी अंदरूनी समस्या है. अगर केंद्र को जल्दी होती, तो वह तभी हस्तक्षेप कर देता, जब विधानसभा को सील किया गया था या जब राजभवन पर मिथुन नामक पशु के वध को लेकर कब्जा किया गया था और कांग्रेस नेताओं द्वारा टायर जलाए गए थे और राजभवन की सड़कें बंद कर दी गई थीं.

किरण रिजि‍जू, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकजुट रहने में नाकामी, भ्रष्टाचार मुक्त रहने में असफलता और जनता के प्रति जवाबदेह न रह पाने के लिए अरुणाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×