ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के रामायण वाले बयान पर रिजिजू ने शेयर किया शूर्पणखा का VIDEO

रिजिजू ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर रामायण का एक सीन डाला जिसमें शूर्पनखा जोर-जोर से हंस रही थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर राजनीतिक हंगामा हुआ पड़ा है. पीएम मोदी ने रेणुका चौधरी की हंसी को लेकर जो कमेंट किया था, उससे कांग्रेस पार्टी बहुत गुस्सा है.

इस पूरे विवाद में अब घी में आग डालने का काम केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कर दिया है. दरअसल बुधवार शाम रिजिजू ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर रामायण का एक सीन डाला जिसमें शूर्पनखा जोर-जोर से हंस रही थी और लक्ष्मण ने गुस्से में आकर उसकी नाक काट दी. इस वीडियो में जो कैप्शन लिखा है उसने रेणुका चौधरी को और ज्यादा आग बबूला कर दिया है. दरअसल वीडियो के ऊपर लिखा है कि पीएम मोदी ने आज रामायण सीरीयल के दिनों की याद दिला दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजिजू के इस तरह वीडियो शेयर करने पर रेणुका चौधरी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी खासी नाराज है. रेणुका चौधरी के मुताबिक वो इस पूरे मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस देंगी.

पार्टी के लिए बोझ हैं रेणुका चौधरी: तहसीन पूनावाला

कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने रेणुका चौधरी और मणिशंकर अय्यर को पार्टी के लिए बोझ बताया है. तहसीन ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस का कट्टर समर्थक होने के नाते मैं ईमानदारी से स्वीकार करता हूं कि रेणुका चौधरी और मणिशंकर अय्यर पार्टी के लिए बोझ हैं. इनके घमंड के कारण कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ रहा है. यह गांधी और नेहरू जैसों की पार्टी है. ऊपरी सदन में इस हंसी से मैं छटपटा गया.”

आपको बता दें कि बुधवार को जब राज्यसभा में पीएम मोदी अपना भाषण दे रहे थे उस बीच उनके किसी बयान को सुनकर कांग्रेसी सांसद रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंसने लगीं. रेणुका की हंसी को लेकर सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नाराजगी जताई और उन्हें डांटा लेकिन इस बीच पीएम मोदी ने कह डाला कि, सभापति जी, आप रेणुका जी को कुछ न कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी अब सुनाई दी है.

पीएम की इस बात को सुनकर बीजेपी और सहयोगी दलों के सभी सदस्य जोर-जोर से हंसने लगे इस तीखी टिप्पणी के बाद रेणुका कुछ कहती दिखाई दीं, लेकिन उनकी आवाज ठहाकों में सुनाई नहीं दी. हालांकि रेणुका सदन में तो इस बयान पर कुछ नहीं बोल पाईं, लेकिन जब वह सदन के बाहर निकलीं और पीएम के बयान की तीखी आलोचना की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×