ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों का मार्च खत्म, आज गाजियाबाद के स्‍कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

किसान क्रांति पदयात्रा की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान क्रांति पदयात्रा के तहत हरिद्वार से दिल्ली के लिये कूच करने वाले प्रदर्शनकारी किसानों ने बुधवार तड़के दिल्ली के किसान घाट पर अपना मार्च खत्म कर दिया. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मंगलवार देर रात बॉर्डर पर लगे बैरिकेड हटा दिये और किसान क्रांति पदयात्रा के दौरान रोके गए किसानों को दिल्ली में प्रवेश और किसान घाट की ओर जाने की अनुमति दे दी.

किसान अपने ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों पर सवार होकर राष्ट्रीय राजधानी में घुसे और किसान घाट की ओर बढ़े. वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. कृषि कर्ज माफी से लेकर ईंधन की कीमतों में कटौती समेत विभिन्न मांगों को लेकर हजारों किसानों ने मंगलवार को दिल्ली की तरफ कूच किया था. इससे दिल्ली की ओर आने वाली सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था.

राष्ट्रीय राजधानी की ओर से आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा था. वे पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोंडा, बस्ती और गोरखपुर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए थे. पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लगी दिल्ली की सीमा को सील कर दिया था.

किसान क्रांति पदयात्रा 23 सितंबर को हरिद्वार में टिकैत घाट से शुरू हुई थी. इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान शामिल हुए थे. किसान पैदल, बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पहुंचे थे। उनके हाथों में भारतीय किसान संघ (भाकियू) के बैनर थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:12 PM , 02 Oct

रैपिड एक्शन फोर्स पहुंची

यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर जहां किसान आज रात रुके हुए हैं, वहां रैपिड एक्शन फोर्स पहुंच गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:03 PM , 02 Oct

कल गाजियाबाद के स्‍कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

गाजियाबाद में मंगलवार को पूरे दिन किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन पर लाठी चार्ज किया गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पानी की बौछार की गई. किसान आंदोलन का असर अगले दिन भी देखने को मिल सकता है. इसी वजह से प्रशासन ने बुधवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है.

9:02 PM , 02 Oct

बीजेपी सरकार को खामियाजा भुगतने के लिए रहना चाहिए तैयार: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज की निन्दा की है. उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार को खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. मायावती ने एक बयान में कहा कि किसानों की आय दोगुना कर उनके अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार निहत्थे किसानों पर पुलिस से लाठियां चलवा रही है और उन पर आंसू गैस के गोले दगवाकर पुलिसिया जुल्म कर रही है.

5:46 PM , 02 Oct

सरकार के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं प्रदर्शनकारी किसान: टिकैत

प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली सीमा पर डेरा डाल लिया है. पुलिस ने उन्हें वहीं रोक लिया है और राष्ट्रीय राजधानी में घुसने नहीं दिया है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसान सरकार के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर बातचीत करेंगे और फिर आगे के रुख पर फैसला करेंगे. मैं अकेले कोई फैसला नहीं ले सकता. हमारी समिति फैसला करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 02 Oct 2018, 10:02 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×